logo-image

बशीरहाट पर घमासान: हिरासत में लिए गए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में जारी सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सियासी घमासान जारी है। शनिवार को बशीरहाट जाने के क्रम में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के तीन सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीनों सांसदों को कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

Updated on: 08 Jul 2017, 02:36 PM

highlights

  • पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में जारी सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सियासी घमासान जारी है
  • बशीरहाट जाने के क्रम में बीजेपी के तीन सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में जारी सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सियासी घमासान जारी है। शनिवार को बशीरहाट जाने के क्रम में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के तीन सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीनों सांसदों को कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

बंगाल के 24 उत्तरी परगना जिले का बशीरहाट पिछले कई दिनों से सांप्रदायिक हिंस की चपेट में है।

कोलकाता एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बीजेपी सांसदों की पुलिस अधिकारियों से झड़प हो गई। ओम माथुर ने पुलिस अधिकारी से कहा, 'हम सांसद हैं, पता है आपको? अगर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव आ गया तो आप मर जाओगे। अगर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव हम लेकर आए तो आप खत्म हो जाएंगे।'

इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के साथ 19 नेताओं को हिरासत में लिया गया था। रूपा गांगुली के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बशीरहाट जाने की कोशिश कर रहा था।

बंगाल: वाम, कांग्रेस और बीजेपी नेता को पुलिस ने बशीरहाट जाने से रोका, हिरासत में रूपा गांगुली

हिरासत में लिए जाने पर गांगुली ने कहा, 'वह हमें उन लोगों से नहीं मिलने नहीं देना चाहते हैं, जिनके खिलाफ अत्याचार हुआ है। सरकार ने हमें जबरदस्ती रोका और हिरातस में ले लिया।'

साथ ही सांसद अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसदों और मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में वाम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार ने बशीरहाट जाने से रोक दिया था। बशीरहाट में सरकार ने धारा 144 लागू रखी है।

माना जा रहा है कि बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप सकता है।

पश्चिम बंगाल: बादुरिया में हिंसा के बाद कर्फ्यू, ममता बनर्जी बनाएंगी 'शांतिरक्षक बल'