राजस्थान के बाड़मेर जिले की एक महिला ने हाल में ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में दम तोड़ दिया। मृत महिला के परिजन उसके शव को भारत लाना चाह रहे हैं लेकिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अब इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त ने मदद का आश्वासन दिया है।
शव को भारत ले आने का आश्वासन देते हुए विदेश मंत्री ने ट्वीट कर लिखा,'हम इस दुख की घड़ी में परिवार से सम्पर्क में हैं और शव को भारत ले जाने के लिए मदद करेंगे।'
बता दें कि मृतक का नाम रेशमा ह। उसकी उम्र 65 साल थी। अपने पुत्र सयाब खान के साथ वह पाकिस्तान में अपनी बड़ी बहन से मिलने गई थी। जहां 25 जुलाई को उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: इमरान खान की पत्नी बुशरा ने पाकिस्तान चुनाव में पार्टी की जीत पर देश को बधाई दी
Source : News Nation Bureau