बरेली कोर्ट ने निदा ख़ान के तीन तलाक को घोषित किया अवैध, शौहर पर चलेगा घरेलू हिंसा का केस

बरेली की एक अदालत ने तीन तलाक मामले में पीड़िता निदा खान को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने निदा खान को दिए गए तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बरेली कोर्ट ने निदा ख़ान के तीन तलाक को घोषित किया अवैध, शौहर पर चलेगा घरेलू हिंसा का केस

निदा ख़ान (फाइल फोटो)

बरेली की एक अदालत ने तीन तलाक मामले में पीड़िता निदा ख़ान को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने निदा ख़ान को दिए गए तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया है। इसके साथ ही शौहर पर घरेलू हिंसा का मुकदमा जारी रखने को कहा है।

Advertisment

निदा ख़ान के शौहर शीरान रजा खां ने घरेलू हिंसा केस पर स्टे लगाने की मांग की थी। शीरान की तरफ से यह दलील दी गई थी कि निदा को तलाक देकर और उन्हें मेहर और इद्दत के दौरान उनके खर्च के लिए जरूरी रकम दे चुके हैं। ऐसे में घरेलू हिंसा का मामला नहीं बनता है।

और पढ़ें : महिला आरक्षण के लिए राहुल गांधी ने उठाई थी आवाज, लेकिन CWC में सिर्फ 3 महिलाओं को दी जगह

लेकिन एसीजेएम कोर्ट ने शीरान की अर्जी को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि कहा कि शीरान के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला जारी रहेगा। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी।

निदा ख़ान के खिलाफ फतवा जारी

तीन तलाक और हलाला पीड़ित महिलाओं की आवाज बनीं निदा ख़ान के खिलाफ सोमवार को बरेली के प्रतिष्ठित आला हजरत दहगाह ने एक फतवा जारी किया है। इस फतवे में उन्हें इस्लाम से बाहर करने का ऐलान किया गया है।

निदा के खिलाफ जारी फतवा में कही गई हैं ये बातें

निदा ख़ान के खिलाफ बरेली के प्रभावशाली और ताकतवर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने फतवा जारी किया है। फतवे में कहा गया है कि, ' अगर निदा बीमार पड़ती है तो उन्हें कोई दवा नहीं देगा।' अगर निदा की मौत हो जाती है तो ना तो कोई उनके जनाजे में शामिल होगा और ना ही कोई नमाज अदा करेगा।' इसके साथ ही फतवे में कहा गया है कि, 'अगर कोई निदा की मदद करता है तो उसे भी सजा मिलेगी।'

मुफ्ती खुर्शीद ने निदा खान को तब तक इस्लाम से बाहर किया है जब तक की वो सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेती और तीन तलाक और हलाला को लेकर अपनी लड़ाई नहीं छोड़ देती हैं।

और पढ़ें : मेरठ: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में तुगलकी फरमान, लड़कियां स्कार्फ बांधकर गईं तो होगी कार्रवाई

निदा ख़ान को शीरान ने 2016 में दिया था तलाक

गौरतलब है कि निदा खान की शादी आला हजरत खानदान के उस्मान रजा के बेटे शीरान से 16 जुलाई 2015 को हुई थी। 5 फरवरी 2016 को शीरान ने निदा को तीन तलाक दे दिया था। निदा ने अपने पति पर आरोप लगा था कि साल 2015 में शीरान ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी वजह से उसका गर्भपात हो गया था। इस घटना के बाद से ही निदा तीन तलाक और निकाह हलाला के खिलाफ मुहिम चला रही हैं। 

Source : News Nation Bureau

nida khans Triple Talaq Bareilly Court
      
Advertisment