बिहार : बरौनी रिफाइनरी के एवी यूनिट में विस्फोट, 19 घायल

बिहार : बरौनी रिफाइनरी के एवी यूनिट में विस्फोट, 19 घायल

बिहार : बरौनी रिफाइनरी के एवी यूनिट में विस्फोट, 19 घायल

author-image
IANS
New Update
Barauni oil

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी में गुरुवार को एवीयू-1 यूनिट का फर्नेस फट जाने के वहां काम कर रहे 19 लोग घायल हो गए। घायलों में 5 रिफाइनरीकर्मी और 14 ठेका श्रमिक बताए जा रहे हैं। घायल सभी लोग खतरे से बाहर बताए गए।

Advertisment

बरौनी रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया कि बरौनी रिफाइनरी में 20 अगस्त से रिफाइनरी के योजनाबद्घ शटडाउन का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में यूनिट के लाइटअप का काम इन दिनों किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को एवीयू-1 यूनिट के लाइटअप के दौरान एवीयू-1 यूनिट का फर्नेट फट जाने की घटना हुई, जिसके दबाव की वजह से वहां काम कर रहे लोगों को चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की तकनीकी जांच की जा रही है और इससे रिफाइनरी के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। घटना की सूचना मिलने के बाद अनमुंडल पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित बताया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें रिफाइनरी अस्पताल और पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों में 5 रिफाइनरी कर्मी और 14 ठेका श्रमिक बताए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलने के कारण क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment