logo-image

बरौनी तेल रिफाइनरी में विस्फोट में 15 घायल, 8 की हालत गंभीर (लीड-1)

बरौनी तेल रिफाइनरी में विस्फोट में 15 घायल, 8 की हालत गंभीर (लीड-1)

Updated on: 16 Sep 2021, 07:55 PM

पटना:

बिहार के बेगूसराय जिले में गुरुवार को बरौनी तेल रिफाइनरी के एक विंग में हुए विस्फोट में करीब 15 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घायलों को बरौनी रिफाइनरी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से आठ अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी ई.डी. शुक्ला ने कहा, हमने इस सुविधा में सभी प्रकार के उत्पादन को रोक दिया है। बचाव अभियान अभी चल रहा है। हम पता लगा रहे हैं कि कोई भी अंदर नहीं फंसा है। सुविधा के अंदर मानव आंदोलन पूरी तरह से बंद है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बाद में केवल विशेषज्ञ इंजीनियरों को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने की अनुमति होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.