जम्मू-कश्मीर: बारामूला में जैश आतंकी खालिद ढेर, सुरक्षाबलों पर किया था हमला

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने लाडूरा में मुठभेड़ के दौरा एक आतंकी खालिद को ढेर कर दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में जैश आतंकी खालिद ढेर, सुरक्षाबलों पर किया था हमला

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने लाडूरा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी खालिद को ढेर कर दिया। खालिद जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल हेड था।

Advertisment

खालिद ने सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर हमला किया था। जिसके बाद पूरे इलाके की घेरेबंदी कर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।

वहीं बडगाम जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सोमवार को भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "खालिद कूटनाम वाले एक पाकिस्तानी को मुठभेड़ में मार गिराया गया। खालिद जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर था।"

अधिकारी ने कहा, "आतंकी कमांडर का शव कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि अब भी तलाशी अभियान जारी है।"

खालिद सुरक्षा बलों की सर्वाधिक वांछितों की सूची में था और उसकी मौत जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन है।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था कि भारतीय फौज रोजाना पांच-छह आतंकवादियों को ढेर कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी सीजफायर का उल्लंघन होने पर मुंहतोड़ जवाब देने को कहा गया है।

और पढ़ें: SC का आदेश, दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में नहीं बिकेंगे पटाखे

Source : News Nation Bureau

JeM Ladoora Security Force Khalid terrorist-attack Baramulla
      
Advertisment