New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/26/three-terrorists-were-neutralized-minefield-searched-their-bodies-weapons-were-recovered-45.jpg)
Three terrorists were neutralized( Photo Credit : Twitter/ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Three terrorists were neutralized( Photo Credit : Twitter/ANI)
बारामूला में भारतीय सेना ने तीन घुसपैठियों को ढेर कर दिया है. ये आतंकी घुसपैठ के लिए पूरी तरह से ट्रेंड थे और सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त थे. सेना ने जिन तीन आतंकियों को ढेर किया है, उनके पास से भारी मात्रा में असलहा और गोला-बारूद बरामद हुआ है. आतंकवादियों के पास से 2 एके राइफल, 1 चीनी एम16 ऑटोमेटिक राइफल, ग्रेनेड्स, एके-47 की गोलियां, बुलेटप्रूफ जैकेट, जीपीएस, राशन और अन्य सामान बरामद किया गया है.
सैनिक प्रशिक्षण लेकर आए थे घुसपैठिए
बारामूला में कर्नल पीएल राघवेंद्र (Colonal PL Raghavendra) ने कहा कि तीन आतंकवादी मारे गए. उसके बाद माइनफील्ड की तलाशी ली गई और उनके शव, हथियार बरामद किए गए. अभी भी तलाश जारी है. वे घुसपैठ के लिए अच्छी तरह से तैयार थे और उनके निर्माण से पता चलता है कि वे पूर्व सैन्य प्रशिक्षण से गुजर चुके हैं.
J&K| Three terrorists were neutralized. The minefield was then searched & their bodies, weapons were recovered. Search still on for any remanent members. They were well prepared for infiltration & their built showed they have undergone former military training: Col PL Raghavendra pic.twitter.com/spBwHsuAq5
— ANI (@ANI) August 26, 2022
ये भी पढ़ें: घुसपैठ की कोशिश कर रहे आंतकियों का वीडियो वायरल, सेना की कार्रवाई में ढेर
बीएसएफ के इनपुट पर चला ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मेजर जनरल अजय चांदपुरिया (Maj Gen Ajay Chandpuria) ने बताया कि बेहद धुंध भरे मौसम और भारी बारिश के साथ बेहद चुनौतीपूर्ण इलाके में यह ऑपरेशन किया गया. माइनफील्ड भी लगाए गए थे. ये ऑपरेशन बीएसएफ के इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया था. आतंकवादियों के पास एरियल और ग्राउंड इक्विपमेंट्स का मजबूत सपोर्ट था. मेजर जनरल अजय चांदपुरिया (Maj Gen Ajay Chandpuria) ने बताया कि इस तरह के घुसपैठ की कोशिशें अखनूर सेक्टर, राजौरी सेक्टर और कुपवाड़ा में भी हो चुकी हैं. ये पाकिस्तान की घुसपैठ कराने की पुरानी ट्रिक रही है.
HIGHLIGHTS