/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/01/15-barabanki-accident.jpg)
उत्तर प्रदेश के बारबंकी में एक रोडवेज बस और जीप के बीच भीषण टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना में छह अन्य लोग घायल हो गये हैं।
घने कोहरे के कारण हुई यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामनगर क्षेत्र के चौकाघाट इलाके में बहराइच से लखनऊ जा रही अवध डिपो की तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही एक जीप को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों में जैनुल आबदीन (45), अजमतुल (50), मन्नू (17), रखसार (22), जहीर (50), फहीम (20), ऐनम जबीं (11), मुश्तरी (45) और मुन्ना (20) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में तेज रफ्तार ऑडी कार और ऑटो में भीषण भिड़ंत,एक महिला समेत 4 लोगों की मौत
सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ेंः आगरा-जयपुर NH पर दर्जनों गाड़ियां आपस में भिड़ी, 1 की मौत, 100 से अधिक घायल (Video)
HIGHLIGHTS
- घने कोहरे के कारण बस और जीप की टक्कर
- टक्कर में नौ लोगों की मौत, छह लोग घायल
Source : News Nation Bureau