Advertisment

निर्भया मामले में दोषियों के वकील को बार काउंसिल का नोटिस, हाईकोर्ट के आदेश पर उठाया गया कदम

निर्भया के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर एडवोकेट एपी सिंह को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
निर्भया मामले में दोषियों के वकील को बार काउंसिल का नोटिस, हाईकोर्ट के आदेश पर उठाया गया कदम

अदालत से लुका-छिपी का खेल खेलना का मामला.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली बार काउंसिल ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में तीनों दोषियों के वकील एपी सिंह को शनिवार को नोटिस जारी किया है, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश के मद्देनजर उनसे जवाब मांगा गया है. बीसीडी के अध्यक्ष केसी मित्तल ने कहा, 'शुक्रवार की बैठक में निर्भया के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर एडवोकेट एपी सिंह को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है.'

यह भी पढ़ेंः DSP देविंदर सिंह के आतंकी गठजोड़ की पोल खोलता एक पत्र आया सामने, राज खुलने से खुफिया तंत्र के होश उड़े

दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 25 हजार का जुर्माना
हाल ही में, दिल्ली हाईकोर्ट ने सिंह के खिलाफ 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया था, जिन्होंने कथित तौर पर 'अदालत के साथ लुका-छिपी का खेल खेला' और सूचना दिए जाने के बावजूद अदालत में वह पेश नहीं हुए. कोर्ट के आदेश में ऐसा कहा गया है. गौरतलब है कि अदालत कई मौकों पर दोषियों के वकील को लताड़ लगाते हुए कह चुकी है कि वह कानून की आड़ में दोषियों की सजा की तारीख को बार-बार बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः निर्भया केसः अब दोषी पवन पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 20 जनवरी को होगी सुनवाई

लग सकता है अदालत को गुमराह करने का आरोप
न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत ने निर्भया मामले में मृत्युदंड का सामना कर रहे एक दोषी की याचिका को खारिज करते हुए निर्देश जारी किए थे, जिसने दावा किया था कि वह अपराध के समय नाबालिग था और उसके साथ किशोर न्याय अधिनियम के तहत पेश आना चाहिए. इस मामले में एपी सिंह पर शिकंजा कस गया है. अगर सीधे तौर पर कहें तो नाबालिग होने के साक्ष्य सिद्ध नहीं होने से उन पर अदालत को गुमराह करने का आरोप भी लग सकता है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली बार काउंसिल का दोषियों के वकील एपी सिंह को नोटिस.
  • उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया.
  • उन्होंने कथित तौर पर 'अदालत के साथ लुका-छिपी का खेल खेला'

Source : News State

Delhi Bar Council Advocate AP Singh Delhi Highcourt Notice nirbhaya convicts
Advertisment
Advertisment
Advertisment