Advertisment

2 दिन बाद खुल गए बैंक, पैसे लेने और जमा करने के लिए लगी लंबी कतारें

बीते शनिवार और रविवार 2 दिन बैंक बंद होने के बाद आज सोमवार को बैंक अपने समय पर खुले।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
2 दिन बाद खुल गए बैंक, पैसे लेने और जमा करने के लिए लगी लंबी कतारें

शनिवार और रविवार के बाद आज खुलेंगे बैंक (Image Source- Getty Images)

Advertisment

बीते शनिवार और रविवार 2 दिन बैंक बंद रहने के बाद आज सोमवार को बैंक अपने समय पर खुलें। बैंकों में अब नोट बदलने की सुविधा को केन्द्र सरकार ने खत्म कर दिया है। अब पुराने नोट सिर्फ खातों में जमा हो सकेंगे।

बाज़ार में 500 और 2000 के नोट आने के बाद कहीं लोगों ने राहत की सांस ली है। तो वहीं कई जगहों पर अब भी 500 रुपये के नोट नहीं मिल पा रहे हैं। RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के गर्वनर उर्जित पटेल ने कहा है कि 'आरबीआई रोजाना की स्थिति का आकलन कर रहा है।'

पटेल ने कहा, 'नए नोट बैंकों को उपलब्ध करा दिए गए है। बैंक इन्हें अपनी शाखाओं और एटीएम में भेजने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। नए नोटों की मांग को पूरा करने के लिए आरबीआई और सरकार प्रिंटिग प्रेस की पूरी क्षमता का प्रयोग ले रही है।'

8 नंवबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रूपये के बड़े नोटों को इस्तेमाल से बाहर कर दिया था।

HIGHLIGHTS

  • 2 दिन बाद आज खुलेंगे बैंक
  • बैंकों के बाहर लग सकती है भीड़
  • नहीं बदले जाएंगे पुराने नोट
  • सिर्फ खातों में ही जमा हों सकेंगे पुराने नोट 

Source : News Nation Bureau

banks demonetisation
Advertisment
Advertisment
Advertisment