नोटबंदी: आज से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, बढ़ेगी नकदी की किल्लत

12 दिसंबर को तीसरे दिन ईद-ए-मिलाद की छुट्टी रहेगी। यानी आपको अब अगले तीन दिन तक के लिए कैश के लिए सिर्फ एटीएम ही एकमात्र सहारा बनेंगे।

12 दिसंबर को तीसरे दिन ईद-ए-मिलाद की छुट्टी रहेगी। यानी आपको अब अगले तीन दिन तक के लिए कैश के लिए सिर्फ एटीएम ही एकमात्र सहारा बनेंगे।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
नोटबंदी: आज से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, बढ़ेगी नकदी की किल्लत

10, 11 और 12 दिसंबर को बंद रहेंगे बैंक (Photo Source- Getty Images)

नोटबंदी के बीच कैश के लिए चल रही मारामारी के बीच आज से 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से आज बैंक में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 11 तारीख को रविवार को बैंक वैसे ही बंद रहेंगे। 12 दिसंबर को तीसरे दिन ईद-ए-मिलाद की छुट्टी रहेगी। यानी आपको अगले तीन दिन तक के लिए कैश के लिए सिर्फ एटीएम ही एकमात्र सहारा बनेंगे।

Advertisment

मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद की छुट्टी होने से अगर आप बैंक ना खुलने से परेशान हैं तो आपको बता दें कि कुछ राज्यों के शहरों में बैंक इस दिन खुले रहेंगे। बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।

नोटबंदी के बाद से बैंकों और एटीएम के बाहर लाइनें लगी हुई है। एटीएम और बैंकों से 2000 रुपये के नए नोट मिलने से छुट्टे की परेशानी से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम में पैसे ना होने से भी लोगों को काफी तकलीफ हो रही है।

लोग एटीएम की खोज में इधर-उधर भटक रहे हैं। यानी अगले तीन दिन आपको कैश के लिए दिक्कत हो सकती है।

और पढ़ें: रेलवे, मेट्रो और बस में नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट

और पढ़ें: नोटबंदी के बाद अब प्लास्टिक के नोट छापने की तैयारी में सरकार

Source : News Nation Bureau

Holiday banks
Advertisment