500- 1000 रुपए के नोट बंद होने से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए बैंक हर संभव प्कोरयास कर रहा है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ने कहा, '500 और 1000 रुपए के नोट के बंद होने से लोगों को खासा परेशानी हो रही है जिसे देखते हुए सरकार ने कहा है कि नोट बदलने के लिए बैंको में अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोगों को परेशानी न हो इसके लिए बैंक कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे।
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा की थी। जिसके बाद लोगों को समझ नहीं आ रहा क्या किया जाए।
उन्होंने कहा, 'बैंको पर बढ़ती भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सरकार और रिजर्व बैंक ने मुंबई व दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। बैंक बुधवार को बंद रहेंगे। 10 नवंबर से लोग अपने 500 और 1000 के पुराने नोट बैंक और डाकघरों के जरिए बदल सकेंगे। 24 नवंबर तक वो अपने नोट बदल सकते हैं और एक दिन में 4000 रुपए तक की अदला बदली कर सकेंगे। बैंकों ऐर डाकघरों में नोट अदला बदली करने के लिए लोगों को पहचान पत्र दिखाना होगा।
वहीं 30 दिसंबर तक सभी लोग जितने भी 500-1000 के नोट चाहे बैंको में जमा कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की माने तो नए नोट बाजार में 10 नवंबर से आ जाएंगे।
Source : News Nation Bureau