New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/13/15-Rupee_6.jpg)
तीन दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले बैंको में एक बार फिर से लंबी कतारें दिखाई देने लगी है। नोटबंदी के ऐलान को एक महीने से ऊपर हो चुका है लेकिन हालात में कुछ खास बदलाव नहीं आया है। खाली पड़े एटीएम के कारण लोग बैंक खुलने से पहले ही लाइन बनाकर कैश की किल्लत से जूझते लोगों की परेशानी साफ नजर आ रही है।
Advertisment
Delhi-People rush for cash as banks opened after 3 days today,queues continue outside ATMs&banks (visuals from Vasant Vihar) #DeMonetisationpic.twitter.com/VmRI8tvvoi
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
बैंकों मे पुराने नोट जमा करने के लिए भी अब केवल 18 दिन ही बचे हुए है। बावजूद इसके पैसों की दिक्कत लगातार बरकरार है।