आज से लगातार 4 दिन रहेंगे बैंक बंद, एटीएम हो सकते है खाली

शुक्रवार से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे और इसी के साथ आपके बैंक से जुड़े काम भी अब मंगलवार को ही पूरे हो पाएंगे।

शुक्रवार से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे और इसी के साथ आपके बैंक से जुड़े काम भी अब मंगलवार को ही पूरे हो पाएंगे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आज से लगातार  4 दिन रहेंगे बैंक बंद, एटीएम हो सकते है खाली

चार दिन रहेंगे बैंक बंद, कैश की आ सकती है कमी

त्योहारों के इस मौसम में हर ओर रोनक छाई हुई है लेकिन इस रंग में भंग न हो इसलिए आज ही एटीएम से जाकर पर्याप्त कैश निकाल लाये। क्योंकि शुक्रवार से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे और इसी के साथ आपके बैंक से जुड़े काम भी अब मंगलवार को ही पूरे हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें: दशहरा स्पेशल: रावण की मृत्यु का राज बताकर की थी राम की मदद

Advertisment

29 सितंबर को दुर्गा नवमी की और 30 सितंबर को रामनवमी की छुट्टी है तो वहीं 1 तारीख को रविवार और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने की वजह से उस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे

इसलिए इस दिन बैंक में चेक जमा, पैसे जमा कराने-निकालने, कैश डिपॉजिट, नए खाते खुलवाने, एफडी बनवाने-एफडी तुड़वाने के लिए और अन्य बैंक से जुड़े कार्य के लिए बैंक न जाए।

तो आज ही एटीएम जाकर कैश की व्यवस्था कर ले और एक लम्बे वीकेंड का मजा उठाये।

यह भी पढ़ें: कमजोर ग्रोथ के बावजूद RBI से नहीं मिलेगी राहत, नहीं होगी ब्याज दरों में कटौती: रिपोर्ट

Source : News Nation Bureau

Holiday Ramnavmi bank closed Gandhi jaynti
Advertisment