/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/22/100-Terrorist.jpeg)
बनिहाल से गिरफ्तार आतंकी
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में एसएसबी जवान की चौकी पर हुए हमले में शामिल दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
दोनों आतंकियों के पास से दो सर्विस राइफल (एके असॉल्टऔर इंसास) बरामद किये गये हैं। हथियार बनिहाल आतंकी हमले के दौरान सुरक्षाबलों से छीने गये थे।जम्मू-कश्मीर ने दोनों को बनिहाल से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया, 'इस आतंकवादी साजिश को अंजाम देने में शामिल दो आतंकवादी गजानफर और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में तीसरे आतंकवादी की तलाश जारी है।'
उन्होंने कहा, 'उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं।'
आपको बता दें कि पुलिस ने बुधवार को जवाहर सुरंग के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की चौकी के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी। इस हमले में एक एसएसबी जवान शहीद हो गए थे। जबकि एक अन्य घायल हो गए थे।
#FLASH: Two terrorists apprehended by J&K Police from Banihal;both responsible for recent Banihal attack on SSB jawans & snatching of rifles pic.twitter.com/KqiR0bi4j3
— ANI (@ANI) September 22, 2017
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने घायल जवानों से दो हथियार भी छीन लिए। इसमें से एक इनसास राइफल और एक एआर 41 राइफल है।
पुलिस का कहना है कि उसे घटनास्थल के पास से एक बैग में दो मोबाइल फोन मिले हैं।
और पढ़ें: त्राल में आतंकी हमले में 3 नागरिक की मौत, 30 घायल
HIGHLIGHTS
- जवाहर सुरंग के पास एसएसबी जवान पर हुए हमले में शामिल दो आतंकी गिरफ्तार
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हथियार किया बरामद, तीसरे आतंकी की तलाश जारी
- एसएसबी जवान की चौकी पर हुए हमले में एक जवान की हुई थी मौत
Source : News Nation Bureau