Advertisment

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की मोदी के साथ मुलाकात, असैन्य परमाणु समझौते पर बन सकती है बात

साल 2010 में भारत दौरे के बाद सात वर्षो के दौरान यह शेख हसीना का पहला द्विपक्षीय दौरा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की मोदी के साथ मुलाकात, असैन्य परमाणु समझौते पर बन सकती है बात

पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (फोटो: ANI)

Advertisment

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हसीना का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मोदी और हसीना के बीच शनिवार को द्विपक्षीय शिखर वार्ता होने वाली है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच 20 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है। इनमें से एक नागरिक परमाणु समझौता और रक्षा सहयोग पर दो समझौता ज्ञापन भी शामिल हैं।

वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शेख हसीना से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। गोपाल बागले ने ट्वीट किया, 'सम्मानित अतिथि का पहला कार्यक्रम। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।'

इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर खुद शेख हसीना की अगवानी की। साल 2010 में भारत दौरे के बाद सात वर्षो के दौरान यह शेख हसीना का पहला द्विपक्षीय दौरा है। शेख हसीना की चार दिवसीय भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है।

(आईएनएस इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:

दिल्ली पुलिस को भी नहीं थी पीएम मोदी के काफिले की जानकारी, शेख हसीना की अगवानी के लिए पहुंचे

पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर शेख हसीना को लेने पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट

HIGHLIGHTS

  • दोनों देशों के बीच 20 समझौते होने की संभावना
  • शेख हसीना सात साल के बाद भारत दौरे पर आई हैं

Source : News Nation Bureau

India-Bangladesh PM Sheikh Hasina News in Hindi Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment