/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/09/25-PMmodi.jpg)
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और मोदी (फोटो: ट्विटर)
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। रविवार को वह महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए अजमेर जाएंगी। हसीना सुबह करीब 11 बजे वहां पहुंचेंगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। दरगाह के आसपास बाजार बंद रहेंगे और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि इसके एक दिन पहले पीएम का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
ये भी पढ़ें: शेख हसीना भारतीय नेताओं के लिए बनीं सेंटा
शनिवार को हुई द्विपक्षीय शिखर बैठक में भारत और बांग्लादेश के बीच कई समझौते हुए। इनमें दोनों देशों के बीच नई रेल-बस सेवाएं शुरू करना और एक पुराना रेल मार्ग भी बहाल करना शामिल है।
ये भी पढ़ें: आख़िर क्यूं नरेंद्र मोदी और शेख़ हसीना पूरे 2 मिनट तक हंसते रह गये
इसके अलावा दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। भारत ने बांग्लादेश के रक्षा क्षेत्र में 50 करोड़ डॉलर निवेश करने का भी ऐलान किया।
(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
HIGHLIGHTS
- बांग्लादेश और भारत के बीच हुए 22 समझौते
- भारत ने बांग्लादेश के रक्षा क्षेत्र में 50 करोड़ डॉलर निवेश का किया ऐलान
Source : News Nation Bureau