नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र को डिस्टर्ब रखने के लिए पाक और चीन करा रहा है बांग्लादेश से घुसपैठ: रावत

पाकिस्तान और चीन हमारे देश के उत्तर-पूर्व हिस्से को जान-बूझकर अशांत रखना चाहते हैं। यह दोनो पड़ोसी देशों की 'छद्म युद्ध' की नीति है।

पाकिस्तान और चीन हमारे देश के उत्तर-पूर्व हिस्से को जान-बूझकर अशांत रखना चाहते हैं। यह दोनो पड़ोसी देशों की 'छद्म युद्ध' की नीति है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र को डिस्टर्ब रखने के लिए पाक और चीन करा रहा है बांग्लादेश से घुसपैठ: रावत

बिपिन रावत, सेना प्रमुख

भारत में बांगलादेश से लगातार हो रही घुसपैठ को लेकर भारत के सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधा है।

Advertisment

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन हमारे देश के उत्तर-पूर्व हिस्से को जान-बूझकर अशांत रखना चाहते हैं। यह दोनो पड़ोसी देशों की 'छद्म युद्ध' की नीति है।

जनरल रावत उत्तर-पूर्व में भारत की रक्षा चुनौतियों पर आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे। जनरल रावत ने कहा कि देश में जनसंघ का विस्तार उतनी तेज़ गति से नहीं हुआ, जितनी तेज़ गति से असम में एआईयूडीएफ का विस्तार हुआ है।

गौरतलब है कि असम में एयूडीएफ मुस्लिमों के मुद्दे उठाती रही है, जिन्हें बड़ी संख्या में बांग्लादेश से आया समझा जाता है।

उत्तर पूर्व में बांग्लादेश से लोगों के आने की बात पर आर्मी चीफ ने बताया, 'यह दो कारणों से हो रहा है। पहला कारण यह है कि वहां पर जगह की कमी है। क्योंकि वहां का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ से प्रभावित रहता है और रहने के लिए जगह की कमी होती जा रही है।'

और पढ़ें- आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा, डोकलाम पर चिंता करने की कोई बात नहीं

आगे उन्होंने कहा, 'दूसरा कारण है कि उन इलाक़ों में पश्चिमी क्षेत्रों की षड्यंत्र के तहत भी लोगों का पलायन कराया जा रहा है। उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है कि इन इलाक़ों पर कैसे हावी रहा जा सके।'

हालांकि जब उनसे समाधान पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उत्तर पूर्व की समस्याओं का समाधान वहां के लोगों को देश की मुख्यधारा में लाकर विकास करने से मुमकिन है। हमें सभी लोगों के साथ मिलकर रहना सीखना होगा, चाहे वे किसी जाति, धर्म, लिंग आदि से हों। अगर हम लोगों को अलग करने लगे तो समस्या बढ़ेगी।

पूर्वोत्तर से देश के संपर्क मार्ग यानी सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर नौसेना प्रमुख ने कहा कि चीन से मतभेदों के बावजूद अनेक दशकों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शान्ति बरकरार रही है।

इसके अलावा डोकलाम पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'चिंता करने की कोई बात नहीं है, वहां की स्थिति काफी अच्छी है।'

और पढ़ें: J&k: LOC के 300 मीटर करीब आया पाक सेना का हेलीकॉप्टर, आर्मी अलर्ट

Source : News Nation Bureau

Bangladesh Bipin Rawat Army Chief
      
Advertisment