बांग्ला अभिनेत्री ने भाजपा छोड़ी, कहा-अनुराग कपिल मिश्रा जैसों के साथ नहीं रह सकती

बांग्ला अभिनेत्री से राजनेता बनी सुभद्रा मुखर्जी ने दिल्ली हिंसा के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी में नहीं रह सकती, जिसमें कपिल मिश्रा व अनुराग ठाकुर जैसे नेता हैं.

बांग्ला अभिनेत्री से राजनेता बनी सुभद्रा मुखर्जी ने दिल्ली हिंसा के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी में नहीं रह सकती, जिसमें कपिल मिश्रा व अनुराग ठाकुर जैसे नेता हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
subhadra mukharjee

सुभद्रा मुखर्जी।( Photo Credit : फाइल फोटो)

बांग्ला अभिनेत्री से राजनेता बनी सुभद्रा मुखर्जी (Subhadra Mukharjee) ने दिल्ली हिंसा के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी में नहीं रह सकती, जिसमें कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) व अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) जैसे नेता हैं. सुभद्रा मुखर्जी ने कुछ बांग्ला फिल्मों व टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है. सुभद्रा मुखर्जी ने शुक्रवार को ही भाजपा छोड़ दी थी. यह बात रविवार को सामने आई. उन्होंने पार्टी के राज्य प्रमुख दिलीप घोष को अपना इस्तीफा भेजा था.

Advertisment

सुभद्रा मुखर्जी ने कहा कि वह बहुत उम्मीद के साथ भाजपा में शामिल हुई थीं, लेकिन हाल के घटनाक्रमों से उन्हें निराशा हुई, जो दिखाता है कि भाजपा अपनी विचारधारा से दूर जा रही है. उन्होंने कहा कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के साथ थीं, जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद में पारित किया, लेकिन वह इसे बढ़ावा देने के भाजपा के तरीके को लेकर वह अब विरोध में हैं.

उन्होंने कहा, "इसने पूरे देश में अशांति पैदा की है. हम सबको इतने सालों बाद स्वतंत्र भारत में अपनी नागरिकता साबित करने के लिए अपने दस्तावेज क्यों दिखाने चाहिए."

सुभद्रा मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली हिंसा ने आखिकार मुझे मजबूर किया कि वह पार्टी के साथ बनी नहीं रह सकतीं. दिल्ली हिंसा में अब तक 43 लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है.

अभिनेत्री ने कहा, "माहौल नफरत से भरा है. अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे पार्टी नेताओं के खिलाफ उनके नफरत भरे भाषणों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मैं ऐसी पार्टी में कैसे रह सकती हूं, जो कार्रवाई चुनकर करे?

Source : IANS

Subhadra Mukharjee Bangla Actress BJP
Advertisment