बिहार : बंद समर्थक भैंस लेकर सड़क पर उतरे, राजद विधायक ने सिर पर केला रख किया प्रदर्शन

बिहार : बंद समर्थक भैंस लेकर सड़क पर उतरे, राजद विधायक ने सिर पर केला रख किया प्रदर्शन

बिहार : बंद समर्थक भैंस लेकर सड़क पर उतरे, राजद विधायक ने सिर पर केला रख किया प्रदर्शन

author-image
IANS
New Update
Bandh upporter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों की ओर से सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान बिहार में कई स्थानों पर अनोखे तरीके से बंद समर्थक प्रदर्शन करते दिखे। बिहार के वैशाली जिले में बंद समर्थक भैंस लेकर सड़कों पर उतरे तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक विधायक ने सिर पर केला रखकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Advertisment

बिहार में कृषि कानून को लेकर विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे। कई ग्रामीण इलाकों में बंद सफल देखा गया, जबकि कई इलाकों में बंद का कोई प्रभाव नहीं देखा गया।

इस क्रम में वैशाली जिले में अनोखा प्रदर्शन करते हुए बंद समर्थक नजर आए। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर भगवानपुर के पास बंद समर्थक सड़क पर उतरे और मार्ग को जाम कर दिया। इस क्रम में बंद समर्थक भैंस लेकर सड़कों पर उतरे।

बंद समर्थकों ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है, इस कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

इधर, हाजीपुर के रामाशीष चौक पर राजद के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर कृषि कानून का विरोध जताया। वैशाली के महुआ क्षेत्र से राजद विधायक मुकेश रौशन अपने सिर पर केला लेकर सड़कों पर उतरे और केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा।

रौशन ने कहा कि किसानों का जो हक है, वह आज तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि राजद के नेता पिछले कई महीनों से किसानों के समर्थन में सड़क से लेकर सदन तक उनकी बातों को बुलंद कर रहे हैं। दूसरी ओर, केंद्र और राज्य सरकार किसानों को हक देने की बात तक नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि दोनों सरकार किसानों के मुद्दे पर कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें जब तक पूरी नहीं हो जातीं, राजद किसानों के साथ खड़ा रहेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment