बीएचयू हिंसा: पहली बार छात्राओं से मिले कुलपति प्रफेसर जीसी त्रिपाठी

बीएचयू में छेड़खानी और बवाल के बाद कुलपति प्रफेसर जीसी त्रिपाठी ने पहली बार त्रिवेणी गर्ल्स हास्टल जाकर छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बीएचयू हिंसा: पहली बार छात्राओं से मिले कुलपति प्रफेसर जीसी त्रिपाठी

बीएचयू में छेड़खानी और बवाल के बाद कुलपति प्रफेसर जीसी त्रिपाठी ने पहली बार त्रिवेणी गर्ल्स हास्टल जाकर छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।

Advertisment

बीएचयू के वीसी प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी लाठीचार्ज के चार दिन बाद देर शाम त्रिवेणी महिला हाँस्टल जाकर छात्राओ से मुलाकात की। उन्होंने  छात्राओ की समस्याएं सुनी और  उनका प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। छात्राओ को बताया गया कि आप लोगो के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

1-बीएचयू प्रशासन द्वारा महिला प्राध्यापकों एवं यूनिवर्सिटी  के बाहर की सदस्यों वाली एक समिति जिसमें मिडिया एवं समाजिक संगठनों की महिलाएँ शामिल है, का गठन किया गया है, जो विश्‍वविद्यालय के विभिन्‍न महिला छात्रावासों में समयबद्ध रुप से जाकर छात्राओं की समस्याओं को सुनती है। एवं उनका निस्तारण करती है। उक्‍त समिति में महिला छात्रावासों के स्तर पर छात्राओं के प्रतिनिधि को भी शामिल किये जाने का निर्णय किया गया है।  

2-यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार के अतिरिक्‍त अन्य प्रवेश एवं निकास द्वारों पर सी०सी०टी०वी० कैमरे पहले से ही लगे है। जिन्हें और अधिक क्षमता वाले कैमरो से सुदृढ़ किया जा रहा तथा अतिरिक्‍त कैमरे भी लगाये जाने का प्लान तैयार हो चुका है और विश्‍वविद्यालय में ६५ संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है जहाँ ये कैमरे स्थापित होगे। जिनका केन्द्रीयकृत रुप से अनुश्रवण किया जायेगा। प्रथम चरण में विश्‍वविद्यालय के द्वार और महिला छात्रावास पर इन्हे लगाने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है।

3-बीएचयू के सुरक्षा तंत्र में भूतपूर्व सैनिकों को ही सुरक्षा सैनिकों के रुप में लिये जाने की व्यवस्था है। भूतपूर्व सैनिकों में महिला सैनिक नही होती है इसलिये विश्‍वविद्यालय सुरक्षा तंत्र में महिला सुरक्षा कर्मी नही थे। इस व्यवस्था में जरुरी बदलाव कर महिला सुरक्षाकर्मियों को भी शामिल किया जा रहा है। इस बीच विश्‍वविद्यालय की अर्न व्हाईल लर्न की योजना के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग एवं स्पोर्ट्‍स बोर्ड की सिनियर छात्राओं को महिला छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जा रहा है। 

4-विश्‍वविद्यालय में एक ट्रैफिक रोड प्लान बनाये तथा इसके अनुसार विभिन्‍न स्थानों मुख्य रुप से महिला छात्रावासों के आस-पास के मार्गों मे प्रति वाहनों के प्रतिबंधात्मक प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्‍चित होगी।

5-विश्‍वविद्यालय परिसर हेतु एक सुव्यवस्थित सुरक्षा योजना बनाई जा रही है जिसमें सुझाव हेतु वरिष्‍ठ छात्राओं को भी शामिल किया जायेगा।

इसके अलावा वीसी ने कहा, 'विश्‍वविद्यालय परिसर में जहाँ स्ट्रीट लाईट खराब थी उन्हें ठीक कर दिया गया है। परिसर में और स्ट्रीट लाईटे लगाने हेतु स्थान चिन्हित कर लिये गये है।  इन्हें अतिशीघ्र लगाने हेतु अधिशासी अभियंता, जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया है कि विश्‍वविद्यालय परिसर में जहाँ स्ट्रीट लाईट नही है उन स्थानों पर स्‍ट्रीट लाईट लगवाने की समुचित व्यवस्था करे।

Source : News Nation Bureau

BHU GC Tripathi
      
Advertisment