Advertisment

दो साल बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में फस्र्ट ईयर की ऑफलाइन कक्षाएं

दो साल बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में फस्र्ट ईयर की ऑफलाइन कक्षाएं

author-image
IANS
New Update
Banara Hindu

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

तकरीबन दो साल बाद सोमवार को एक बार फिर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं आरंभ हो गईं। हालांकि अभी केवल कुछ पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं सभी पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं आरंभ की गईं है। पीएचडी एवं अंतिम वर्ष के सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं पहले ही आरंभ हो गई थीं।

सोमवार को बीएचयू की ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल होने वाले अनेक छात्र ऐसे भी थे जो इससे पहले बहुत कम ही विश्वविद्यालय परिसर आए थे। कैम्पस पहुचने पर छात्रों का उत्साह देखने लायक था। छात्रों ने ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन व व्यवस्थाओं के प्रति प्रसन्नता जाहिर की।

वैश्विक महामारी कोविड19 के कारण देश भर में पिछले लगभग 23 महीनों से विश्वविद्यालयों में पूर्ण रूप से ऑफलाइन कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रहीं थीं। कोरोना की स्थिति में सुधार के आलोक में पिछले दिनों कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई संस्थानों के निदेशकों एवं संकाय प्रमुखों व विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के संबंध में निर्णय लिया गया था।

बीएचयू के मुताबिक अब चिकित्सा विज्ञान संस्थान, कृषि संकाय, पशु चिकित्सा एवं विज्ञान संकाय, प्रबंध शास्त्र संकाय, पर्यावरण एवं संपोष्य विकास संस्थान की सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चल रही हैं। विज्ञान संस्थान, कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, विधि संकाय, शिक्षा संकाय, मंच कला संकाय, ²श्य कला संकाय, वाणिज्य संकाय, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय एवं महिला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष को छोड़ कर सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में संचालित हो रही हैं।

विश्वविद्यालय ने बताया कि इन सभी में प्रथम वर्ष की कक्षाएं फिलहाल ऑनलाइन मोड में ही संचालित हों रही हैं। समय के अनुसार स्थिति की समीक्षा के आधार पर प्रथम कक्षाओं के संचालन व परीक्षाओं के बारे में निर्णय लिया जाएगा। छात्रावासों के आवंटन की प्रक्रिया भी चल रही है और यह डबल ऑक्यूपेंसी के आधार पर उपलब्धता के अनुसार किया जा रहा है।

वहीं कोरोना के कारण बीते 2 वर्षो से बंद पड़ा दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस 17 फरवरी से छात्रों के लिए खोल दिया गया था। दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों व विभागों में बीते गुरुवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं।

दरअसल यहां भी बीते 2 वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज व विभाग अधिकांश छात्रों के लिए बंद ही रहे और इस दौरान छात्र केवल ऑनलाइन क्लास के आधार पर ही अपने कॉलेजों से जुड़ सके थे। गुरुवार को डीयू में भी ऑफलाइन क्लास के लिए कॉलेज पहुंचने वालों में कई छात्र ऐसे भी रहे जिन्होंने पहली बार अपना कॉलेज और क्लासरूम देखा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment