मध्य प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव में इस स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान से हर नागरिक को जोड़ा जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन द्वारा जन-जागरूकता के लिये जन-प्रतिनिधि, धर्मगुरू, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी और विद्यार्थियों आदि को तिरंगा अभियान की जानकारी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग और हर व्यक्ति से हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। इस अभियान में शासन द्वारा राष्ट्र-ध्वज वितरित करने के साथ ही जन-प्रतिनिधि, समाज-सेवी संगठनों और आम नागरिकों ने भी झण्डा उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी ली है। हर घर में तिरंगा फहराने के इस प्रयास की सफलता के लिये अपने-अपने स्तर पर सभी सहयोग दे रहे हैं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्र-ध्वज तिरंगा को हर घर फहराने में कलेक्टर से कोटवार तक प्राण-प्रण से लगे हैं।
प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, मण्डला, विदिशा आदि जिलों में जिला प्रशासन ने जागरूकता रैलियां निकालना प्रारंभ किया है। रैली में शामिल लोग घर-घर जाकर 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित कर कर रहे हैं। जागरूकता अभियान के दौरान जिनके पास राष्ट्र-ध्वज तिरंगा उपलब्ध नहीं है, उन्हें तिरंगा उपलब्ध करवाने के लिये सूचीबद्ध किया जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS