क्वेटा में पाकिस्तान और चीन के विरोध में लगे नारे (देखें वीडियो)

रविवार को क्वेटा में कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने इस आर्थिक गलियारे के बनने के खिलाफ प्रदर्शन किया।

रविवार को क्वेटा में कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने इस आर्थिक गलियारे के बनने के खिलाफ प्रदर्शन किया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
क्वेटा में पाकिस्तान और चीन के विरोध में लगे नारे (देखें वीडियो)

फोटो क्रेडिटः @ANI_news

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बन रहे 'चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे' (सीपीईसी) का विरोध जोर पकड़ता जा रहा है। रविवार को क्वेटा में कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने इस आर्थिक गलियारे के बनने के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से आजादी की मांग की इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Advertisment

गौरतलब है कि चीन और पाकिस्तान मिलकर अपने एक आर्थिक गलियारे का निर्माण कर रहा है। गलियारे का ज्यादातर हिस्सा गिलगिट, बालटिस्तान और बलूचिस्तान के होकर गुजर रहा है।

चीन और पाकिस्तान के इस साझा निर्माण से बलूचिस्तान के लोगों के अंदर काफी नाराजगी है। ये लोग शुरू से ही इस गलियारे की निर्माण को लेकर विरोध जता रहे हैं।

गौरतलब है कि बलूचिस्तान के लोगों में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है और वे लंबे वक्त से आजादी की मांग उठाते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें, भारत ने UN में उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा, पाकिस्तान पर लगाए मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप

इसे भी पढ़ें, सुषमा स्वराज का भाषण बलूचियों के लिए आशा की किरणः ब्रहमदाग बुगती

इसे भी पढ़ें, बुगती आतंकवादी है, उसे शरण न दे भारतः मुशर्रफ

Source : News Nation Bureau

pakistan china Balochistan Protest
Advertisment