पाकिस्तान बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी) के वरिष्ठ नेता ब्रह्मदाग बुगती भारत में राजनीतिक शरण लेना चाहते हैं। इसके लिए बुगती जल्द ही दस्तावेज दायर करेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बलोच रिपब्लिकन पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चीन के खिलाफ भी केस दर्ज करना चाहते हैं।
चीन के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए बलूच नेता भारत, अफगानिस्तान या बांग्लादेश से अप्रोच भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बीआरपी ने पाकिस्तानी सेना के जनरलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाएगी।
दरअसल बुगती पाकिस्तान के खिलाफ दुनियाभर में कैंपेन चलाने चाहते हैं। इसके लिए उन्हें किसी देश के पासपोर्ट की जरूरत है। बुगती दलाई लामा की तरह भारत में शरण लेकर दुनिया घूमना चाहते हैं।
Source : News Nation Bureau