2019 में होने वाले लोकसभा चनाव में अब साल भर से भी कम का समय रह गया है और इसी के मद्देनजर बयानबाजी तेज हो गई है। ताजा बयान बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का है।
सिंह ने कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव 'राजनीतिक धर्मयुद्ध' होगा।
सुरेंद्र सिंह ने कहा, ' 2019 का चुनाव राजनीतिक धर्मयुद्ध होगा। कृष्ण की भूमिका में मोदी जी होंगे और कौरव पक्ष के रूप में राहुल जी, मायावती या लालू जी होंगे।'
सिंह ने कहा, 'आज का जो चुनाव का स्वरूप गया है, जो अत्याचारी, भ्रष्टाचारी है वह सब एक तरफ हो गए हैं और जो इमानदार राजनीति करने वाले लोग हैं वह मोदी जी के नेतृत्व में एक तरफ हो गए हैं।'
बता दें सिंह ने हाल में ही कई ऐसे बयान दिए हैं जिसको लेकर विवाद खड़ा होता रहा है। उन्होंने रेप को लेकर बयान दिया था कि इस तरह की घटनाएं नाबालिक लड़कियों के खुलेआम घूमने और स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की वजह से होती है।
उन्होंने कहा था, ' रेप की घटनाओं के लिए अभिभावक जिम्मेदार हैं। उन्हें अपने बच्चों को बाहर खूले में नहीं घूमने देना चाहिए।'
और पढ़ें: कश्मीर विश्वविद्यालय के लापता प्रोफेसर आतंकवादियों में शामिल, हिज्बुल आतंकियों के साथ मुठभेड़ में ढेर
HIGHLIGHTS
- बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा 2019 का लोकसभा चुनाव राजनीतिक धर्मयुद्ध होगा।
- सुरेंद्र सिंह ने कहा इस धर्मयुद्ध में पीएम मोदी होंगे कृष्ण और राहुल कौरव
Source : News Nation Bureau