/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/23/missiletest-50.jpg)
missile test ( Photo Credit : Social Media)
ओडिशा के बालासोर में कल यानी बुधवार को मिसाइल की टेस्टिंग होगी. प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. बालासोर प्रशासन ने साढ़े तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी 10 गांव खाली करवा लिए हैं. प्रशासन ने सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. दसों गांव के प्रभावित 10 हजार से अधिक लोगों को मुआवजा भी दिया जाएगा. डीआरडीओ ने भी मिसाइल परीक्षण की सभी तैयारियां कर ली हैं. परीक्षण चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में होगा. आईटीआर के लॉन्च पैड-3 से लॉन्चिंग की जाएगी.
यह भी पढ़े- Budget 2024: नितिन गडकरी के सड़क परिवहन को मिला सबसे अधिक पैसा, जाने किस मंत्रालय को आवंटित हुआ कितना बजट
अगली घोषणा तक शिविर में रहेंगे लोग
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित इलाकों पर पहुंचाने के लिए कलेक्टर और एसपी ने बैठक की थी. ग्रामीणों को इसके बारे में सचेत किया गया है. बुधवार सुबह चार बजे तक ग्रामीण अपना गांव छोड़ देंगे. वे अगली घोषणा होने तक शिविर में ही रहेंगे. मुआवजा राशि सीधा ग्रामीणों के खातों में डाली जाएगी. लोगों के रहने के लिए स्कूल, चक्रवात पुनर्वास केंद्र के साथ-साथ अस्थाई तंबू शिविर में इंतजाम किया गया है. हर शिविर में लोगों की मदद के लिए 10 अधिकारी और 22 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. शिविरों में लोगों के खाने-पीने की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
ग्रामीणों ने की शिकायत
हालांकि, ग्रामीणों ने प्रशासन पर कम मुआवजा देने का आरोप लगाया है. लोगों में इसे लेकर आक्रोश है. एडीएम बालासोर को लोगों ने इस बारे में ज्ञापन सौंपा है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने लंबे समय से मुआवजा राशि में कोई बदलाव नहीं किया है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : Naved Qureshi