Happy Children's Day 2019: बाल दिवस पर इन शायरी से अपने दोस्तों और टीचरों को दे सकते हैं शुभकामनाएं

हर साल की तरह इस साल 14 नंवबर को भी देशभर में बाल दिवस मनाया जाएगा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Happy Children's Day 2019: बाल दिवस पर इन शायरी से अपने दोस्तों और टीचरों को दे सकते हैं शुभकामनाएं

बाल दिवस 2019( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Happy Children's Day 2019: हर साल की तरह इस साल 14 नंवबर को भी देशभर में बाल दिवस मनाया जाएगा. देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था. नेहरू जी बच्चों से इतना ज्यादा प्यार करते थे कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे. इससे नेहरू जी की याद में उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. कई स्कूलों में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. चाचा नेहरू को याद करने के लिए बहुत से लोग दूसरे को बालदिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप लोगों के लिए हम कुछ चुनिंदा मैसेज दे रहे हैं, जिन्हें आप अपने टीचर्स व दोस्तों को भेजकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं-

Advertisment

बच्चों के छोटे हाथों को चांद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे
शायर- निदा फाजली

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख हवा में
फिर लौट के बचपन के जमाने नहीं आते
शायर- बशीर बद्र

मेरा बचपन भी साथ ले आया
गांव से जब भी आ गया कोई
शायर- कैफी आजमी

मेरे रोने का जिस में किस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है
शायर- जोश मलीहाबादी

चुप-चाप बैठे रहते हैं कुछ बोलते नहीं
बच्चे बिगड़ गए हैं बहुत देख-भाल से
शायर- आदिल मंसूरी

फरिश्ते आकर उन के जिस्म पर खुश्बू लगाते हैं
वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं
शायर- मुनव्वर राना

किताबों से निकल कर तितलियां गजलें सुनाती हैं
टिफ़िन रखती है मेरी मां तो बस्ता मुस्कुराता है
शायर-सिराज फैसल खान

हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ दिल की गली में खेले थे
शायर- जावेद अख्तर

भूक चेहरों पे लिए चांद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में गुबारे बच्चे
शायर- बेदिल हैदरी

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Childrensday Children's Day BAL DIWAS
      
Advertisment