New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/13/chidrens-day-49.jpg)
बाल दिवस 2019( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बाल दिवस 2019( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
Happy Children's Day 2019: हर साल की तरह इस साल 14 नंवबर को भी देशभर में बाल दिवस मनाया जाएगा. देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था. नेहरू जी बच्चों से इतना ज्यादा प्यार करते थे कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे. इससे नेहरू जी की याद में उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. कई स्कूलों में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. चाचा नेहरू को याद करने के लिए बहुत से लोग दूसरे को बालदिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप लोगों के लिए हम कुछ चुनिंदा मैसेज दे रहे हैं, जिन्हें आप अपने टीचर्स व दोस्तों को भेजकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं-
बच्चों के छोटे हाथों को चांद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे
शायर- निदा फाजली
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख हवा में
फिर लौट के बचपन के जमाने नहीं आते
शायर- बशीर बद्र
मेरा बचपन भी साथ ले आया
गांव से जब भी आ गया कोई
शायर- कैफी आजमी
मेरे रोने का जिस में किस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है
शायर- जोश मलीहाबादी
चुप-चाप बैठे रहते हैं कुछ बोलते नहीं
बच्चे बिगड़ गए हैं बहुत देख-भाल से
शायर- आदिल मंसूरी
फरिश्ते आकर उन के जिस्म पर खुश्बू लगाते हैं
वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं
शायर- मुनव्वर राना
किताबों से निकल कर तितलियां गजलें सुनाती हैं
टिफ़िन रखती है मेरी मां तो बस्ता मुस्कुराता है
शायर-सिराज फैसल खान
हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ दिल की गली में खेले थे
शायर- जावेद अख्तर
भूक चेहरों पे लिए चांद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में गुबारे बच्चे
शायर- बेदिल हैदरी
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो