गुजरात : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय की दीवारों पर लिखा हज हाउस

गुजरात : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय की दीवारों पर लिखा हज हाउस

गुजरात : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय की दीवारों पर लिखा हज हाउस

author-image
IANS
New Update
Bajrang Dal

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता यहां कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन की दीवारों को फांद कर अंदर घुसे और इस पर काले रंग के पेंट में हज हाउस लिख दिया।

Advertisment

गुरुवार रात हुई इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने इसे कोई तीन-चार लोगों की करतूत बताया। उन्होंने कहा, इस तरह की गतिविधियों से हमारी छवि खराब कर सत्ताधारी पार्टी मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। भाजपा भूल जाती है कि गुजरात में बाढ़ की स्थिति से हजारों लोग पीड़ित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है चाहे वह हिंदू हों या गैर-हिंदू। उन्होंने कहा कि पार्टी को केवल सत्ता में बने रहने की चिंता है, जिसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment