आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में अखिलेश यादव और मायावती के बीच होने वाले गठबंधन की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच बहुुजन समाज पार्टी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि सी़ट शेयरिंग के मुद्दे पर पार्टी अभी विचार-विमर्श कर रही है और किसी नतीजे पर पहुुंचना बाकी है. इस मुद्दे पर आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती फैसला लेंगी. पार्टी अभी 'वेट और वॉच' मोड में है. बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि बीएसपी और एसपी का गठबंधन का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है लेकिन औपचारिक ऐलान अभी बाकी है.
अगले साल चुनाव में एनडीए सरकार के खिलाफ महागठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही कांग्रेस पार्टी के साथ मायावाती सहमति जता चुकी है.
और पढ़ें: रामदेव का BJP सरकार पर तंज, कहा- हम सांप्रदायिक और हिंदू नहीं, आध्यात्मिक भारत बनाना चाहते हैं
मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकार बनाने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सबसे पहले कांग्रेस को अपनी पार्टी का समर्थन दिया था. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देजर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन तैयार करने में जुटी है. सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की थी. ऐसा कहा जा रहा है कि केसीआर मायावती और अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau