भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर आदर्श व सखी बूथ बनाए गए हैं। सखी बूथों की कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 23 आदर्श बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह सखी बूथों की संख्या 18 है, जो महिला मतदाताओं को समर्पित किए गए। इनकी साज सज्जा पर भी विशेष ध्यान रखा गया है।
आदर्श बूथों में हर एक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। यह बूथ संसाधनों के लिहाज से अन्य के मुकाबले अधिक बेहतर हैं। सर्वाधिक तीन-तीन आदर्श बूथ विकासनगर व देहरादून कैंट सीट पर हैं। इसी तरह सर्वाधिक तीन-तीन सखी बूथ राजपुर रोड, देहरादून कैंट व धर्मपुर सीट पर बनाए गए हैं।
यहां बनाए गए सखी बूथ :
धर्मपुर : आंबेडकर भवन सेवलाकलां, सैंडलवुड कारगीग्रांट, नारी निकेतन केदारपुरम।
राजपुर रोड : द कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड़बुड़ा, ग्रीन लाइट पब्लिक स्कूल (ओल्ड)।
डालनवाला, स्कालर होम हायर सेकेंडरी स्कूल एस्लेहाल
देहरादून कैंट : तारा एकेडमी
हरिपुर कांवली, जेवीएम पब्लिक स्कूल न्यू पटेलनगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकराता रोड
रायपुर : मैरिडियन इलाइट स्कूल शास्त्रीनगर, शेरवुड पब्लिक स्कूल
ऋषिकेश : राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. नाभा हाउस कमरा नंबर तीन, भरत मंदिर पब्लिक स्कूल कमरा नंबर एक
मसूरी : केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला नंबर एक, कमरा नंबर तीन
सहसपुर : पंचायत घर झाझरा
विकासनगर : सेंट पोल स्कूल
चकराता : राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालसी कमरा नंबर तीन
डोईवाला : राजकीय प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS