बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को लोगों ने क्यों कहा 'देशद्रोही'?

चाइनीज प्रोडक्ट का भारत में एक खास वर्ग के लोग विरोध करते रहे हैं। इसके लिए वह सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर चाइनीज प्रोड्क्ट्स खरीदने वालों को आगाह भी करते हैं। इस बार उनके निशाने पर आई हैं बैडमिंटर स्टार साइना नेहवाल।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को लोगों ने क्यों कहा 'देशद्रोही'?

Image source- Gettyimages

चाइनीज प्रोडक्ट का भारत में एक खास वर्ग के लोग विरोध करते रहे हैं। इसके लिए वह सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर चाइनीज प्रोड्क्ट्स खरीदने वालों को आगाह भी करते हैं। इस बार उनके निशाने पर आई हैं बैडमिंटर स्टार साइना नेहवाल।

Advertisment

साइना ने अपने फेसबुक पर फोन के साथ फोटो पोस्ट की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मेरा नया Honor-8 फोन, इसका कलर मुझे काफी अच्छा लगता है।' Honor-8 चीन की कंपनी है।

साइना के हाथों में यह फोनो लोगों को अच्छा नहीं लगा। सुरेंद्र प्रभु नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'चीन के प्रोडक्ट को बढ़ावा न दें...यह हमारे देश के लिए खतरनाक है।'

एक यूजर ने लिखा, 'मैं आपका बड़ा फैन हूं, लेकिन अगर आप चीन के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो मैं आपका फैन नहीं हूं।' एक ने लिखा, 'साइना तुम चीन के प्रोडक्ट को क्यों बढ़ावा दे रही हो। इन चाइना के प्रोडक्ट को यहां से बाहर करो।'

एक अन्य यूजर ने सख्त अंदाज में लिखा, 'इस फोन को प्रमोट करने के लिए कितने पैसे लिए? मिस साइना जी। लोगों को लगने लगा है कि तुम पैसों के लिए भारत की धरती पर पाकिस्तान का झंडा भी फहरा दोगी।'

वहीं साइना को फैन का साथ मिला। कई लोगों ने साइन के विरोध में लिखने वाले लोगों को लताड़ लगाई।

और पढ़ें: साइना ने दिया चौंकाने वाला बयान, शायद ये मेरे करियर के अंत का वक्त है

Source : News Nation Bureau

anti-national Saina Nehwal badminton champion
      
Advertisment