बादल का जवाबी हमला, कहा ड्रामा है कैप्टेन का इस्तीफ़ा

पंजाब में नहर विवाद बहुत ही संवेदनशील चुनावी मुद्दा है सो इस पर सियासत तेज़ होती जा रही है.

पंजाब में नहर विवाद बहुत ही संवेदनशील चुनावी मुद्दा है सो इस पर सियासत तेज़ होती जा रही है.

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
बादल का जवाबी हमला, कहा ड्रामा है कैप्टेन का इस्तीफ़ा

फाइल फोटो

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस सांसद कैप्टेन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को ड्रामा बताया है बादल ने कहा कि सतलज यमुना लिंक पर या तो कर कमिटी में बात होगी या फिर कैबिनेट की मीटिंग में पंजाब में नहर विवाद बहुत ही संवेदनशील चुनावी मुद्दा है सो इस पर सियासत तेज़ होती जा रही है

Advertisment

आम आदमी पार्टी के नेता एच. इस. फुल्का ने भी ट्विटर पर अमरिंदर के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अमरिंदर 1982 में उस वक़्त इंदिरा गाँधी के साथ थे, जब सतलज यमुना लिंक का उदघाटन हुआ था फुल्का ने अमरिंदर को चुनौती देते हुए कहा है वो इस मुद्दे पर उनसे डिबेट करें फुल्का ने कहा कि पंजाब के अधिकारों से खिलवाड़ बंद होना चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इसे रिट्वीट भी किया है। सतलज यमुना लिंक पर आये फैसले के विरोध में अमरिंदर सहित कांग्रेस के सभी विधायकों ने गुरुवार को इस्तीफ़ा दे दिया था। पंजाब में विधानसभा चुनाव होने में छः महीनों से भी कम वक़्त बचा है।

arvind kejriwal punjab Prakash Singh Badal SYL Captain Amrindar Singh Sutlej Yamuna Link
      
Advertisment