LIVE #NNBadaSawaal: क्या रोहिंग्या घुसपैठियों से देश को खतरा है

देश में रह रहे कई लोगों का मानना है कि इन लोगों को रहने देना चाहिए. जबकि कई लोगों का मानना है कि इन्हें देश में शरण नहीं मिलना चाहिए.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
LIVE #NNBadaSawaal: क्या रोहिंग्या घुसपैठियों से देश को खतरा है

देश भर में रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है. मोदी सरकार इन घुसपैठियों को पहचान करके वापस भेजना चाहती है तो वहीं कांग्रेस और तृणमुल कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार का विरोध कर रही है. हाल ही में असम में हुए एनआरसी रजिस्टर को लेकर देश भर में जमकर बवाल मचा था. अब ऐसे में देश भर में सवाल उठने लगे हैं कि क्या रोहिंग्या घुसपैठियों से देश को खतरा है. देश में रह रहे कई लोगों का मानना है कि इन लोगों को रहने देना चाहिए. जबकि कई लोगों का मानना है कि इन्हें देश में शरण नहीं मिलना चाहिए.

Advertisment

इन तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रहे हैं हमारे एंकर पिनाज त्यागी. इस मुद्दे पर बात करने के लिए हमारे साथ गेस्ट होंगे विनय कटियार (बीजेपी) वहीं रक्षा रक्षा विशेषज्ञ आरएसएन सिंह, विनोद बंसल (प्रवक्ता वीएचपी), मौलाना साजिद रशीदी (धर्मगुरु) और एचएस रावत (धर्मगुरु).

इस मुद्दे पर आप भी सवाल पूछ सकते हैं हमारे गेस्ट से एंकर के जरिए. हमारे साथ मौजूद गेस्ट आपके सभी सवालों का जवाब देंगे.

Source : News Nation Bureau

Rohingya NNBadaSawaal INDIA Bada Sawaal
      
Advertisment