#NNBadaSawaal LIVE : क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी दी है? आप देख रहे हैं बड़ी बहस

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आए दिन पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी को लेकर पीएम की चेतावनी क्या आखिरी चेतावनी होगी.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
#NNBadaSawaal LIVE : क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी दी है? आप देख रहे हैं बड़ी बहस

संयुक्त राष्ट्र के मंच से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से पाकिस्तान को मिली फटकार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जमकर लताड़ा है. मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों के लिए खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा अब यह तय हो चुका है कि हमारे सैनिक उन सभी को मुंहतोड़ जवाब देंगे जो हमारे देश में शांति और उन्नति के माहौल को खत्म करने का प्रयास करेंगे. पीएम मोदी ने कहा था, 'हम शांति पर विश्वास करते हैं लेकिन आत्मसम्मान की कीमत पर कतई नहीं.'

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आए दिन पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी को लेकर पीएम की चेतावनी क्या आखिरी चेतावनी होगी. पाकिस्तान में पल बढ़ रहे और भारती की सीमा में घुस रहे आतंकियों के नाम पर आखिर कब तक अंतर्राष्ट्रीय मंचों से पाकिस्तान झूठ बोलता रहेगा.

कुछ इसी तरह के सवाल आज पूछे जाएंगे. बहस का मुद्दा है 'क्या पीएम ने पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी दी है'. आखिर क्या कारण है कि कभी गृह मंत्री तो कभी रक्षा मंत्री कहते नजर आ रहे हैं कि हमें जो करना था कर दिया.

इस मुद्दे पर दोनों देश भारत और पाकिस्तान के विशेषज्ञ जुड़ेंगे. आप भी इस मुद्दे पर अपनी राय दे सकते हैं और सवाल पूछ सकते हैं हमारे एंकर अजय कुमार के जरिए.

परिचर्चा में भारत की ओर से राजीव डोगर (पूर्व राजनायिक) लेफ्टिनेंट जनरल शंकर प्रसाद (रक्षा विशेषज्ञ) रि. मेजर जनरल जीडी वख्शी (रक्षा विशेषज्ञ) और आरएसएन सिंह (रक्षा विशेषज्ञ) रहेंगे.

Source : News Nation Bureau

infiltration INDIA LOC jammu-kashmir imran-khan Bada Sawaal pakistan PM modi
      
Advertisment