पिछड़ा वर्ग आयोग बिल: राज्यसभा में मोदी सरकार की किरकिरी, विपक्ष का संशोधन पास

विपक्षी दलों की की राह इसलिए आसान हो गई क्योंकि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई सांसद सदन में मौजूद नहीं थे।

विपक्षी दलों की की राह इसलिए आसान हो गई क्योंकि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई सांसद सदन में मौजूद नहीं थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पिछड़ा वर्ग आयोग बिल: राज्यसभा में मोदी सरकार की किरकिरी, विपक्ष का संशोधन पास

राज्यसभा में चर्चा करते विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसद (फोटो-PTI)

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को राज्यसभा में उस समय किरकिरी का सामना करना पड़ा, जब विपक्ष ने मन मुताबिक पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के संविधान संशोधन बिल को संशोधन के साथ पारित करा लिया।

Advertisment

विपक्षी दलों की राह इसलिए आसान हो गई क्योंकि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई सांसद सदन में मौजूद नहीं थे। आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने सांसदों को सदन में उपस्थित नहीं रहने को लेकर नसीहत दे चुके हैं।

दरअसल सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने पिछड़ा वर्ग आयोग संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश किया। जिसपर लगभग चार घंटे बहस चली। जिसके बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, बीके हरिप्रसाद और हुसैन दलवई ने प्रस्तावित आयोग की सदस्य संख्या तीन से बढ़ाकर पांच करने का प्रस्ताव रखा।

तीनों सांसदों ने पांच सदस्यों में एक महिला सदस्य और एक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को शामिल करने का प्रावधान विधेयक में शामिल करने के संशोधन पेश किये। इसके अलावा संशोधन में यह भी मांग की गई थी कि आयोग के सभी सदस्य पिछड़े वर्ग के ही हों। सरकार इसके पक्ष में नहीं थी।

और पढ़ें: कांग्रेस बोली, झारखंड-MP मॉब लिंचिंग का सेंटर बन चुका है

इस बीच दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन से इस पर मतविभाजन की मांग की। जिसे सभापति ने मंजूर कर लिया। मतविभाजन के दौरान विपक्ष के संशोधन के पक्ष में 75 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ सिर्फ 54 वोट मिले। जिससे सरकार का बड़ी फजीहत हुई।

राज्यसभा से पारित संशोधन विधेयक को अब लोकसभा भेजा जाएगा। जहां सरकार विपक्ष के संशोधन का विरोध कर सकती है।

और पढ़ें: अमित शाह की संपत्ति बढ़ोतरी पर बीजेपी की सफाई, बताया- कैसे 300% का हुआ इजाफा

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक पर सरकार की किरकिरी
  • विपक्ष का संशोधन राज्यसभा में हुआ पारित, सत्तापक्ष के कई सांसद सदन में थे अनुपस्थित
  • पिछड़ा वर्ग आयोग में तीन के बदले पांच सदस्य रखने का विपक्षी दलों ने दिया था प्रस्ताव

Source : News Nation Bureau

Modi Government parliament monsoon-session rajya-sabha Digvijay Singh Backward classes bill
Advertisment