मां की करवट ने ली 3 महीने के बेटे की जान, जिसने सुना पीट लिया माथा

लेकिन हाल ही में एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां तीन महीने के एक बच्चे की मौत उसकी मां की गलती से हो गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
baby

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूं तो एक मां को अपना हर बच्चा सबसे प्यारा होता है. लेकिन एक मां और बेटा का रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते से सबसे मजबूत रिश्ता होता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां तीन महीने के एक बच्चे की मौत उसकी मां की गलती से हो गई. यह मामला आगरा के बाह क्षेत्र के थाना खेड़ा राठौर का है. मालौनी गांव में रह रहे भारत की पत्नी सरिता अपने तीन महिने के बेटे को स्तनपान करा रही थी. स्तानपान करवाते हुए सरिता को नींद आ गई और सो गई. नींद में ही उसने करवट बदल ली. करवट बदलने पर उसका मासूम बेटा महिला के नीचे दब गया. दबे-दबे बच्चे की सांसे दब गईं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- KBC Season 11 : बिहार के लाल ने रोशन किया राज्य का नाम, बना पहला करोड़पति

सरिता की आंखे खुलने पर बेटे के शरीर में कोई हलचल न पाकर सरिता घबरा गई. सरिता ने इस बात की जानकारी घरवालों को दी फिर बच्चे को लेकर घरवाले सीएचसी बाह पर पहुंचे. वहां बच्चे का चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृतक घोषित कर दिया. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया और मां बेसुध हो गई. इस घटना को जिसने भी सुना वह स्नन रह गया, वहीं इस पूरी घटना से पूरे इलाके में गम का माहौल है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Agra News UP News Uttar Pradesh News In Hndi Baby Died in sleep baby killed in sleep
      
Advertisment