अयोध्या में नई 'बाबरी' मंजूर नहीं, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

संतों की अपील- अयोध्या में बाबर के नाम पर न बने मस्जिद, अयोध्या में नई 'बाबरी' मंजूर नहीं मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. प्रोग्राम से पहले अयोध्या को सजाने का कार्य जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. संतों की अपील- अयोध्या में बाबर के नाम पर न बने मस्जिद, अयोध्या में नई 'बाबरी' मंजूर नहीं मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • कानून के तहत सभी को अपने मत रखने का अधिकार है : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को एकड़ जमीन दी है, लेकिन इस जमीन में क्या बनेगा ये बड़ा मुद्दा है : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • मस्जिद को लेकर मुस्लिम समाज में विवाद दिख रहा है : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • बाबर या औरंगजेब के नाम पर इस देश में कोई मस्जिद नहीं बनना चाहिए : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • आक्रांताओं के नाम पर इस देश में कुछ नहीं होना चाहिए, इसलिए कइयों का नाम बदल दिया गया है : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • सोनिया गांधी ने अपना नाम तो बदल दिया, लेकिन बाबर, औरंगजेब, तैमूर रोड का नाम नहीं बदला, क्योंकि कांग्रेस को डर था कि वोट बैंक कम हो जाएगा : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • लालू प्रसाद ने रथयात्रा रोका था, देखिये आज वे जेल में सड़ रहे हैं : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • मां-बेटे ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट लगाया था : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • हां ये समय-समय का फेर है देखिये आज राम ने पूरी कांग्रेस को नकार दिया है : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • सिर्फ वोट की राजनीति के लिए सोनिया ने अपने नाम के साथ गांधी रख लिया : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • जब भी देश में दिवाली मनती है तो कांग्रेस मातम मनाती है : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • अब पांच अगस्त को देश में दिवाली मनेगी तो पहले से ही कांग्रेस सवाल उठा रही है : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • जब औरंगजेब का नाम बदला जा रहा था तो कांग्रेस विरोध कर रही थी, इसे ही अच्छे दिन आए गए हैं : डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • तमाम हिन्दुओं के लिए सौभाग्य की बात है कि हम राम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु 
  • मुस्लिम पक्ष का मामला है कि वहां मस्जिद बनेया या अस्पताल : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • देश में स्थित बाबर और औरंगजेब रोड का भी बदल देना चाहिए : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • कुतुब मीनार का नाम भी बदल देना चाहिए : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • हिन्दुस्तान के मुसलमानों को मुगलों से नहीं जोड़ना चाहिए, क्योंकि कोई नहीं कहता है कि उनका आइडियल बाबर या औरंगजेब है : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • मुंगलों से जुड़ी हर निशानी हटाए सरकार : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • मैं अपने देश को गुलाम नहीं कहूंगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • कांग्रेस ने कभी भी राम मंदिर का विरोध नहीं किया है : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • राजीव गांधी की सरकार में मंदिर का ताला खोला गया था : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • समय-समय का फेर है, आज कांग्रेस जो भी बोलती है सबसो झूठ लग रहा है : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु 
  • कांग्रेस ने कभी भी राम मंदिर को लेकर कोर्ट में एफिडेविट नहीं दिया है : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • मैं सरकार से अपील करता हूं कि कुतुबमीनार और ताजमहल का भी नाम बदला जाना चाहिए : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • हां, अच्छे दिन आ गए हैं, सबके खाते में 15 लाख रुपये आ गए हैं और स्मार्ट सिटी भी बनकर तैयार हो गया है : आचार्य प्रमोद कृष्णम, धर्मगुरु
  • भारत में धर्म के नाम जो विवाद चल रहा है उसे सारे लोग छोड़ दे : अनूप निषाद, दर्शक
  • अगर आपकी सहमति नहीं बनती है तो कोर्ट जाए और अपना मामला सुलझा ले : अनूप निषाद, दर्शक
  • बाबर ने आखिर इस देश को क्या दिया : विशाल त्रिवेदी, दर्शक
  • कांग्रेस हमेशा इसे लेकर देश में राजनीति करती है : विशाल त्रिवेदी, दर्शक
  • भविष्य़ में मैं अपने बच्चों को बताऊंगा कि मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया गया है : राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत
  • मैं अपील करूंगा कि मस्जिद का नाम बाबर पर नहीं होना चाहिए : राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत
  • जैसे राम मंदिर ट्रस्ट में सरकारी लोग हैं वैसे ही मस्जिद ट्रस्ट में सरकारी लोग होने चाहिए : राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत
  • किसके नाम पर मस्जिद होगा यह फैसला मुस्लिम पक्ष लेगा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • इस भारत में आप राम के प्रतिक बन रहे हैं तो इस देश में कोई भेदभाव न हो : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • मैं किसी धर्म और भगवान को नहीं मानता हूं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्वीकार किया है : ज़फरयाब जिलानी, BMAC संयोजक 
  • हमने तो सुप्रीम कोर्ट में लिखकर दे दिया है कि ये फैसला कानून और शरीयत के खिलाफ गलत है : ज़फरयाब जिलानी, BMAC संयोजक
  • हां हमने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मान लिया है : ज़फरयाब जिलानी, BMAC संयोजक
  • हमें बाबर के नाम से कुछ नहीं चाहिए, बल्कि राम के नाम से वहीं मस्जिद बनना चाहिए : ज़फरयाब जिलानी, BMAC संयोजक
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं : ज़फरयाब जिलानी, BMAC संयोजक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia babri-masjid desh-ki-bahas Ram Mandir Bhumi Pujan Ayodhya Ram Mandir Dispute Ram Temple
      
Advertisment