logo-image

अयोध्या विवाद पर श्री श्री की पहल काबिल-ए- तारीफ, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के सदस्य हाजी महूबूब

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के सदस्य हाजी महूबूब ने अयोध्या विवाद को अदालत से बाहर आपसी सहमति से सुलझाने के फार्मूले पर काम करने की पहल के लिए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर की तारीफ की है।

Updated on: 13 Mar 2018, 07:42 PM

नई दिल्ली:

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के सदस्य हाजी महूबूब ने अयोध्या विवाद को अदालत से बाहर आपसी सहमति से सुलझाने के फार्मूले पर काम करने की पहल के लिए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर की तारीफ की है।

हाजी महबूब ने कहा, ' अयोध्या विवाद को न्यायालय से बाहर सुलझाने की पहल के लिए श्री श्री रविशंकर तारीफ के काबिल हैं। अगर चीजें सुलझ जाती हैं तो सभी को अपनी जिंदगी जीने और बोलने का अधिकार मिल जाएगा, जो माहौल को शांतिपूर्ण बना देंगी।'

गौरतलब है कि हाजी महूबूब की टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होने वाली सुनवाई से एक दिन पहले आई है।

यह भी पढ़ें : श्री श्री रविशंकर ने कहा, अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो भारत में बन जाएंगे सीरिया जैसे हालात

आपको बता दें कि श्रीश्री ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि 'अगर अयोध्या विवाद का को जल्द से जल्द नहीं सुलझाया जाता है तो भारत में भी सीरिया जैसे हालात बन जाएंगे।' 

श्री श्री रविशंकर ने यह भी कहा कि अयोध्या विवाद को कोर्ट के बाहर ही सुलझाया जाना चाहिए। इससे पहले श्री श्री ने कहा था कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए BJP-PDP गठबंधन खतरा, अलगाववाद को दे रहा बढ़ावा - JKNPP