लालू ने कहा, बाबरी मामले में आडवाणी के खिलाफ मुकदमा पीएम मोदी की साजिश, राष्ट्रपति की दौड़ से करना चाहते हैं बाहर

बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा बहाल करने को लेकर लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा बहाल करने को लेकर लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
लालू ने कहा, बाबरी मामले में आडवाणी के खिलाफ मुकदमा पीएम मोदी की साजिश, राष्ट्रपति की दौड़ से करना चाहते हैं बाहर

बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा बहाल करने को लेकर लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

Advertisment

उन्होंने कहा है कि आडवाणी को राष्ट्रपति के चुनाव से अलग रखने के लिये सीबीआई से साजिश रचा है। उन्होंने कहा, 'सीबीआई पीएम मोदी के हाथ में है, और सीबीआई ने ही सुप्रीम कोर्ट में बाबरी केस में आडवाणी के खिलाफ आपराधिक साजिश करने का केस चलाने की मांग की है।'

इसे भी पढ़ेेंः मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब केंद्रीय मंत्रियों को नहीं मिलेगी लाल बत्ती

उन्होंने दावा किया कि 'आडवाणी के खिलाफ ये एक सोची समझी रणनीति है।' उन्होंने ये सुनिश्चित किया है कि आडवाणी राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाएं।

लालू ने कहा कि गुजरात दंगों के समय वाजपेयी ने मोदी से राज धर्म का पालन करने को कहा था। लेकिन आडवाणी ने उस समय मोदी का समर्थन किया था।

इस साल जुलाई में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं। ऐसा माना जा रहा था कि लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी में से किसी को रराष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेेंः बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बाबरी विध्वंस पर SC के फैसले और कश्मीर मुद्दे पर हुई चर्चा

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi lalu prasad yadav Babri Demolition case
      
Advertisment