सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के कद्दावर नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 13 नेताओं पर आपराधिक आपराधिक साजिश का मुकदमा बहाल करने के बाद बीजेपी में हलचल बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उपजे हालात के बारे में चर्चा करने के लिये पार्टी के बढ़े नेता मुरली मनोहर जोशी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की।
आरोपी नेता सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उपजे हालात के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिये लगातार बैठक कर रहे हैं। डॉ. जोशी और आडवाणी कके बीच मुलाकात के दौरान बाबरी मस्जिद पर कोर्ट के फैसले पर चर्चा की गई। दोनों नेताओं में से एक को अगले राष्ट्रपति के लिये उम्मीदवार घोषित किये जाने की चर्चा थी।
इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- आडवाणी, जोशी, उमा के खिलाफ चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा
सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई ने बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत अन्य 13 बीजेपी नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का केस चलाने मांग की थी।
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बाबरी विध्वंस पर SC के फैसले और कश्मीर मुद्दे पर हुई चर्चा
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तकनीकी आधार पर इन नेताओं के खिलाफ साजिश का मामलला रद्द कर दिया था। जिसके खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
इसे भी पढ़ेंः अरुणाचल पर अपनाया कड़ा रुख, अब चीनी राष्ट्रपति ने सेना से कहा, हर तरह के युद्ध के लिये रहे तैयार
Source : News Nation Bureau