Advertisment

पतंजलि हिंदू की बनाई कंपनी, इसलिए बनाया जा रहा निशाना: रामदेव

योग गुरु और पतंजली के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा कि मुसलमानों को भी गोमूत्र अपनाना चाहिए, क्योंकि इसका इस्तेमाल इलाज के लिये भी किया जा सकता है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पतंजलि हिंदू की बनाई कंपनी, इसलिए बनाया जा रहा निशाना: रामदेव

बाबा रामदेव (PTI)

Advertisment

योग गुरु और पतंजली के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा कि मुसलमानों को भी गोमूत्र अपनाना चाहिए, क्योंकि इसका इस्तेमाल इलाज के लिये भी किया जा सकता है।

रामदेव ने कहा, 'कुरान में लिखा है कि गोमूत्र का प्रयोग इलाज के लिए किया जा सकता है। कुछ लोग पतंजलि को इसलिये निशाना बना रहे हैं क्यूंकि यह एक हिंदू द्वारा संस्थापित कंपनी है। क्या कभी मैंने हमदर्द (हमीद बंधुओं द्वारा संस्थापित) पर निशाना साधा है?'

टीवी शो 'आप की अदालत' में रामदेव ने रजत शर्मा से कहा, 'मुझे हमदर्द और हिमालया दवा कंपनी का पूरा समर्थन है। हिमालया के संस्थापक फारुख भाई ने मुझे योग ग्राम बनाने के लिए अपनी जमीन दान की है। लेकिन कुछ लोग ऐसे निचले स्तर के आरोपों का इस्तेमाल करके सिर्फ नफरत की दीवार खड़ी कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल को जीएसटी दायरे में लाने पर किया जा रहा है विचार: धर्मेंद्र प्रधान

रामदेव ने कहा, 'मैं कभी छोटा नहीं सोचता। मैं बड़ा सोचता हूं। मैं आने वाले 500 सालों में हमारे देश के बारे में सोचता हूं। मैं पतंजलि समूह के अगले 100 सालों के बारे में सोचता हूं। मैं अपने उत्तराधिकारी को अपने पीछे छोड़ कर जाऊंगा।'

रामदेव ने कहा, 'मेरा उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा और न हो कोई सांसारिक आदमी, बल्कि वह एक 500 साधुओं की टीम होगी जिसे मैंने प्रशिक्षित किया है।'

बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने 10,000 करोड़ के पतंजलि समूह के लिए उत्तराधिकारी की एक योजना तैयार कर ली है, उन्होंने कहा कि यह एक 500 साधुओं की टीम होगी जो उनके द्वारा प्रशिक्षित की गई है।

यह भी पढ़ें: गुजरात में 300 से ज्यादा दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाया, बाबा साहेब अंबेडकर ने भी इसी दिन ली थी दीक्षा

Source : IANS

BABA RAMDEV gomutra
Advertisment
Advertisment
Advertisment