/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/04/ramdev-22.jpg)
बाबा रामदेव (फाइल फोटो)
योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर खबर की सुर्खियों में आ गए है. उन्होंन एक प्रोग्राम के दौरान विवादित दिया है. रामदेव ने कहा कि इस देश में जो हमारी तरह विवाह न करें उनका विशेष सम्मान होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि विवाह करें और अगर 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करें तो उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं होना चाहिए.बाबा रामदेव ने इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि जो लोग ज्यादा बच्चा पैदा करतें है वो उनमें से एक बच्चा हमें दे दें.उनका यह बयान हर जगह वो चर्चा का विषय बना हुआ है.
#WATCH: Yog Guru Ramdev says, "is desh mein jo hamari tarah se vivah na kare unka vishesh samman hona chahiye, aur vivah kare, to 2 se jyada santaan paida kare to uski voting right nahi honi chahiye" pic.twitter.com/hXhsZtM07l
— ANI (@ANI) November 4, 2018
वहीं बता दें कि योग गुरु रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ी बात कही थी. उनका कहना है कि कोर्ट के फैसले में देरी होने पर संसद में बिल लाना ही चाहिए. उन्होंने इसी साल देश को शुभ समाचार मिलने का दावा भी किया था.
बाबा रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर कहा, 'यदि न्यायालय के निर्णय में देरी हुई तो संसद में राम मंदिर को लेकर जरूर बिल आएगा और आना ही चाहिए. राम जन्मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका मंदिर बनेगा. संतों और राम भक्तों ने संकल्प कर लिया है तो अब राम मंदिर बनने में और देरी नहीं होगी. मुझे लगता है कि इसी साल देश को शुभ समाचार मिलेगा.'