logo-image

बाबा बनाम डॉक्टर, कैसे खत्म होगा टकराव? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

योगगुरु और डॉक्टरों के बीच ताजा टकराव सामने आया है. योगगुरु की टिप्पणी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के एम्स के रेसिडेंट डॉक्टरों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया है. विरोध प्रदर्शन में FORDA, FIMA और RDA संघ के डॉक्टर शामिल हैं.

Updated on: 01 Jun 2021, 09:20 PM

नई दिल्ली:

योगगुरु और डॉक्टरों के बीच ताजा टकराव सामने आया है. योगगुरु की टिप्पणी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के एम्स के रेसिडेंट डॉक्टरों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया है. विरोध प्रदर्शन में FORDA, FIMA और RDA संघ के डॉक्टर शामिल हैं. टिप्पणी के विरोध में डॉक्टर्स ने काला दिवस मनाया है. हाथ में काली पट्टी बांधकर डॉक्टर्स ने काम किया है. विरोध प्रदर्शन को IMA के सीनियर डॉक्टर्स ने समर्थन किया है. योगगुरु की टिप्पणी के विरोध में पोस्टर भी दिखाए गए हैं. बाबा बनाम डॉक्टर, कैसे खत्म होगा टकराव? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • स्वामी रामदेव अपने बयान में खेद जता चुके हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • अगर कोई ज्ञान के नाम पर भ्रम फैलाता है तो हम उसका विरोध करेंगे  : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • कुछ लोग भ्रम फैलाने में लगे हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • जनता तक सही जानकारी पहुंचाना हमारी फर्ज है : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • हम किसी चिकित्सा पद्धति के विरोध में नहीं हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • हम बेवजह किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाता हूं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • हम तो खुलेमन से सभी को गले लगाने के लिए तैयार हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • आईएमए के चिकित्साबंधुओं को ड्रग माफिया के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • हम बताते हैं कि हमने कितने लोगों की सेवा की है और कितना लाभ मिला है : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • IMA सिर्फ एक NGO है : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • विरोध के बाद भी हम कार्य करते रहेंगे : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनके साथ हमारी संवेदना है : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • हम वैक्सीनेशन का विरोध नहीं कर रहे हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • कोरोना से जान गंवाने के लिए संवेदना है : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • पंतजलि के वैज्ञानिकों ने शोध करके कोरोनिल तैयार की है : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • योगगुरु स्वामी के बयान को गलत तरीके से लिया गया : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • नॉलेज और ज्ञान किसी की बपौती नहीं है, खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • हमारे पास 500 से ज्यादा वैज्ञानिक हैं, वे रोज शोध करते हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • आज इंटरनेशन योग दिवस क्यों मन रहा है : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • आप साथ आकर देखिये कि हम क्या कर रहे हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • हम विवाद खड़ा नहीं करते हैं, लोग स्वामी जी से जोड़कर विवाद खड़ा करते हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • मैं सभी डॉक्टरों से यह बात करना चाहता हूं कि स्वामी जी ने खेद व्यक्त कर दिया है तो विवाद खत्म हो गया है : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • हम सभी डॉक्टरों से अनुरोध करता हूं कि आइये मिलकर काम करें : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • तथ्यों के साथ बहस के लिए हम तैयार हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • स्वामी जी तथ्यों पर बात करते हैं : आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ
  • कोरोना काल मं डॉक्टरों ने काम नहीं छोड़ा है : डॉ. डीएस राय, पूर्व महासचिव, IMA
  • हम प्रोटोकॉल के हिसाब से काम कर रहे थे : डॉ. डीएस राय, पूर्व महासचिव, IMA
  • तीन महीने में पंतजलि ने सभी ट्रायल करके कोरोनिल तैयार कर दी : डॉ. डीएस राय, पूर्व महासचिव, IMA
  • एलोपैथी सूर्य के समान है, जिसे रोशनी दिखाने की जरूरत नहीं है :  डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस गुरुग्राम
  • जो लोगों को बहका रहे हैं वे उन्हें मृत्यु की ओर धकेल रहे हैं :  डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस गुरुग्राम
  • एलोपैथी के माध्यम से आज इंसान 75 साल तक जिंदा रह सकता है :  डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस गुरुग्राम
  • हम एलोपैथी-आयुर्वेद का सम्मान करते हैं :  डॉ. रवि मलिक, पूर्व सचिव, IMA
  • बाबा रामदेव के बयान से विवाद शुरू हुआ है :  डॉ. रवि मलिक, पूर्व सचिव, IMA
  • बाबा ने यह गलत कहा था कि दो वैक्सीन लगने से भी डॉक्टर मर रहे हैं :  डॉ. रवि मलिक, पूर्व सचिव, IMA
  • IMA में एक अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने हमें निर्देश दिए हैं :  डॉ. रवि मलिक, पूर्व सचिव, IMA
  • रामदेव का हम सम्मान करते हैं पर बयान से आहत :  डॉ. रवि मलिक, पूर्व सचिव, IMA
  • भारत में कुछ भी ऐसा नहीं होना चाहिए, जिससे छवि खराब हो  :  डॉ. पवन सिन्हा, धर्मगुरु
  • जल्द से जल्द विवाद खत्म होना चाहिए :  डॉ. पवन सिन्हा, धर्मगुरु
  • कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है :  डॉ. पवन सिन्हा, धर्मगुरु
  • एलोपैथ 5 से 10 साल एक वैक्सीन को बनाने में लगाते हैं : डॉ परमेश्वर अरोड़ा, MD, आयुर्वेद
  • हम पब्लिक के लिए लड़ रहे हैं : डॉ परमेश्वर अरोड़ा, MD, आयुर्वेद
  • मेडिकल साइंस से पहले आयुर्वेद ही था : डॉ. एच एस रावत, निदेशक, MPJ  विद्यालय
  • जब मेडिकल साइंस नहीं था तो लोग आयुर्वेद का ही यूज करते थे : डॉ. एच एस रावत, निदेशक, MPJ  विद्यालय
  • आयुर्वेदपैथी को उचित स्थान मिलना चाहिए : डॉ. एच एस रावत, निदेशक, MPJ  विद्यालय
  • एलोपैथी और आयुर्वेद का पुराना विवाद है : आकाश पासी, दिल्ली, दर्शक
  • हम आयुर्वेद की आलोचना नहीं कर सकते हैं : आकाश पासी, दिल्ली, दर्शक
  • स्वामी रामदेव के खेद जताने के बाद विवाद शांत हो जाना चाहिए : आकाश पासी, दिल्ली, दर्शक
  • एलोपैथ और आयुर्वेद को मिलकर कोरोना को हराना चाहिए : मुकेश सिंह, अहमदाबाद, दर्शक