रामपुर, आजमगढ़ उपचुनाव में कम हुआ मतदान

रामपुर, आजमगढ़ उपचुनाव में कम हुआ मतदान

रामपुर, आजमगढ़ उपचुनाव में कम हुआ मतदान

author-image
IANS
New Update
Azamgarh Mulim

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

रामपुर और आजमगढ़ में गुरुवार को लोकसभा उपचुनाव में कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया।

Advertisment

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शाम पांच बजे तक रामपुर में केवल 37.01 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी के मतदाताओं पर पुलिस अत्याचार का आरोप लगाया था।

मो. आजम खान और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा ने भी आरोप लगाया कि उनके समर्थकों को वोट डालने से रोका जा रहा है।

आसिम राजा ने कहा कि दोपहर में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान रोक दिया गया और मतदाताओं को वोट डालने के लिए आने से रोकने के लिए निजी वाहनों को पंचर किया जा रहा था।

आजमगढ़ में शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 45.97 था। रिपोटरें में कहा गया है कि दोपहर में खराब मौसम कम मतदान के लिए काफी हद तक जिम्मेदार साबित हुआ।

इस साल मार्च में क्रमश: मोहम्मद आजम खान और अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटें खाली हो गई थीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment