/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/16/54-azamkhan.png)
Azam Khan taunts Narendra Modi
प्रधानमंत्री की मां हीरा बेन के बैंक में जाकर पैसा बदलने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने नरेंद्र मोदी ने तंज कसा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और कांग्रेस द्वारा निशाना साधने के बाद अब सपा नेता आजम खान ने कहा कि अगर उन्हें इस बात की जानकारी होती तो वह खुद जाकर लाइन में लगते।
यह भी देखें- वीडियो- पुराने नोट बदलवाने पहुंचीं प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा
Mujhe pata hota ki PM ki Mataji line mein lag rahi hain toh main khud jakar lagta,unhe nhi jaane deta: Azam Khan #DeMonetisationpic.twitter.com/xp41OHhZ9x
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2016
नोटबंदी के बाद बैंकों में लंबी कतारें लगी हुई है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में 96 वर्षीय हीरा बेन मंगलवार को रायसन स्थित बैंक के सामने कतार में लग कर खुद नोट बदलवाती नजर आयीं।
यह भी पढ़ें- मां पर गरमाई राजनीति, विपक्ष ने कहा, पीएम मोदी नहीं हैं अच्छे बेटे
सपा नेता आजम खान ने कहा, 'मुझे पता होता कि पीएम की माताजी लाइन में लग रही हैं तो मैं खुद जाकर लगता, उन्हें लाइन में नहीं लगने देता।' आजम खान ने कल धन पर आगे कहा, ' जो लोग ब्लैक मनी लेकर बैंक आ रहे हैं, उन्हें अपना चेहरा काला कर लेना चाहिए।' 'ताकि वे दोबारा न आएं। घर से बाहर कदम न पाएं।'
Those coming to banks with black money should have their faces blackened, so they don't come again,they won't step out of house: Azam Khan pic.twitter.com/qgXJrUN3f1
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2016
वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा,'अगर प्रधानमंत्री की माता कतार में लगने के लिए मजबूर हैं तो और लोगों का क्या होगा, यह संकट का समय है'। वहीं कतार में लगकर नोट निकालने वाले राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो तो बस दिखावा था।
Vo toh dikhaava tha: Ramgopal Yadav on Rahul Gandhi standing in queue #DeMonetisationpic.twitter.com/Q6TFy6Nht7
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2016
Source : News Nation Bureau