आजम खान ने बीजेपी को लिया आढ़े हाथ, कहा-रामपुर में नफरत की हार, मोहब्बत की जीत

आजम ने रामपुर में सपा की जीत पर शनिवार को खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रामपुर में किसी पार्टी की हार या जीत नहीं, बल्कि नफरत की हार और मोहब्बत की जीत हुई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
आजम खान ने बीजेपी को लिया आढ़े हाथ, कहा-रामपुर में नफरत की हार, मोहब्बत की जीत

आजम खान (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में जहां सूबे के ज्यादातर क्षेत्रों में बीजेपी का परचम लहराया, वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मो. आजम खान के गढ़ रामपुर में पार्टी की जीत पर उन्होंने कहा कि रामपुर में नफरत की हार और मोहब्बत की जीत हुई है।

Advertisment

आजम ने निकाय चुनाव के बाद बिजली के दाम बढ़ाने पर बीजेपी को घेरा और कहा कि बीजेपी राजनीतिक धोखेबाजी कर रही है।

आजम ने रामपुर में सपा की जीत पर शनिवार को खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रामपुर में किसी पार्टी की हार या जीत नहीं, बल्कि नफरत की हार और मोहब्बत की जीत हुई है।

और पढ़ेंः सुब्रमण्यम स्वामी ने किया दावा, अगली दीवाली राम मंदिर में मनाएंगे

उन्होंने कहा, 'निकाय चुनाव के मतदान के बाद उप्र में बिजली के रेट बढ़ना बीजेपी की राजनीतिक धोखेबाजी है। उसका काम ही लोगों के विश्वास को तोड़ना है।'

गुजरात चुनाव के बारे में आजम ने कहा कि जिस तरह उप्र में निकाय चुनाव के बाद बिजली के दाम बढ़े, उसी तरह गुजरात चुनाव के बाद बेनामी सम्पत्ति पर भी कार्रवाई होगी।

रामपुर में सपा ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है। रामपुर की आठ निकायों में से चार पर सपा ने कब्जा किया, जबकि बीजेपी और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली। पिछली बार तीन पर बीजेपी का कब्जा था, लेकिन इस बार सपा ने अध्यक्ष की दो सीटें बीजेपी से छीन ली। वहीं दो पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है।

और पढ़ेंः सीबीआई ने 'गोमती रिवर फ्रंट' घोटाले की जांच शुरू की, 8 इंजीनियरों के खिलाफ FIR दर्ज

Source : IANS

Azam Khan News in Hindi SAPA UP Civic Polls rampur victory BJP
      
Advertisment