जया प्रदा पर किए गए आपत्तिजनक बयान पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- आजम खान नीच से भी नीच है

आजम खान के इस विवादित बयान के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि एक तो नीच होता है ये (आजम खान) नीच से भी नीच है, उनका व्यवहार ISIS जैसा है.

आजम खान के इस विवादित बयान के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि एक तो नीच होता है ये (आजम खान) नीच से भी नीच है, उनका व्यवहार ISIS जैसा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जया प्रदा पर किए गए आपत्तिजनक बयान पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- आजम खान नीच से भी नीच है

Subramanian Swamy (फाइल फोटो)

चुनाव आते ही सभी नेताओं के बेतुके बोल सामने आ लगते है. चुनानी प्रचार-प्रसार के लिए वो बेहूदे बयान देने से भी नहीं हिचकिचाते है. समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी एक बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जयाप्रदा के खिलाफ माना जा रहा है. जिसके बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है.

Advertisment

आजम खान के इस विवादित बयान के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि एक तो नीच होता है ये (आजम खान) नीच से भी नीच है, उनका व्यवहार ISIS जैसा है. जो ये सदी महिलाओं के साथ करते है वैसा ही है. नाम लिया या नहीं लिया वो महिला के बारे में बात कर रहा है ये स्पष्ट है. यूपी सरकार को इस मामले में एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए. धृतराष्ट तो अंधा था ये तो अंधा नही है ये तो धृतराष्ट से बुरा है. निश्चित तौर पर EC को भी कार्यवाही करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: जया प्रदा को लेकर बयान साबित हो गया तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, आजम खान ने दी सफाई

बता दें कि आजम खान (Azam Khan) ने जया प्रदा को लेकर कहा था, 'जिसकों हमने उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी .... खाकी रंग का है.' सबसे अहम बात यह है कि जिस समय आजम खान (Azam Khan) ऐसे विवादित बयान दे रहे थे, उस समय मंच पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे. हालांकि आजम खान ने जया प्रदा (Jaya Prada) का बिना नाम लिए यह आपत्तिजनक बयान दिया था.

समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्त हो गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आजम खान (Azam Khan) की टिप्पणी को ‘बेहद शर्मनाक’ करार देते हुए कहा कि महिला आयोग उन्हें एक कारण बताओ नोटिस भेजेगा. आयोग आजम खान को नोटिस सोमवार को भेजेगा.

और पढ़ें: द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है, मौन साधने की गलती न करें भीष्‍म पितामह, तिलमिलाईं सुषमा स्‍वराज ने क्‍यों कही यह बात

ये कोई पहला मामला नहीं था, जब आजम खान (Azam Khan) ने जया प्रदा को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी आजम खान ने जया प्रदा को एक नाचने वाली बताया था. आजम खान के इस बयान पर पलटवार करते हुए जया प्रदा (Jaya Prada) ने कहा था, 'आजम खान साहब मैंने आपको भाई कहा, लेकिन मुझे बहन के नाम से बद्दुआ दी, आपने मुझे जलील किया. क्या हमारे भाई कभी इस नजर से देखते हैं कि मैं नाचने वाली हूं ? इसलिए मैं रामपुर छोड़कर जाना चाहती थी.'

Source : News Nation Bureau

Azam khan controversial statement on bjp leader jaya parda Subramanian Swamy attack sp leader
      
Advertisment