विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है आयुष्मान भारत, जानिए आप कैसे ले सकते हैं फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड की राजधानी रांची में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा आयुष्मान भारत -प्रधानमंक्षी जन आरोग्य योजना का शुभारंभ करेंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है आयुष्मान भारत, जानिए आप कैसे ले सकते हैं फायदा

आयुष्मान भारत योजना (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड की राजधानी रांची में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ करेंगे जिससे देश की बड़ी आबादी को 5 लाख रुपये तक की बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी. इसका गरीबों का खासतौर पर फायदा होगा. ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर आयुष्मान भारत योजना है क्या और कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं.

Advertisment

आयुष्मान भारत योजना के तहत देशवासियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी। यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा प्रोग्राम है, जिसका लक्ष्य 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी है.

जानिए कैसे आप आयुष्मान भारत योजना का उठा सकते हैं लाभ

1. 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों, पचास करोड़ से ज्यादा देशवासियों को योजना का लाभ मिलेगा. इस स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने वाला भारत पहला देश बन जाएगा.
2. प्रतिवर्ष हर साल पांच लाख का निशुल्क लाभ कवर मिलेगा और योजना में परिवार के आकर और उम्र किसी तरह की कोई सीमा नहीं होगी.
3. अस्पतालों में अलग-अलग प्रकार के मेडिकल चेकउप मुहैया करवाए जाएंगे.
4. योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी न सिर्फ अपने राज्य बल्कि अन्य राज्यों से बाहर भी पैनल में शामिल देश के किसी भी सरकारी और निजी अस्पतालों में योजना का फायदा ले सकेंगे.
5. छोटी-बड़ी कुल 1350 से ज्यादा बीमारियों का कैश लेस इलाज होगा

ऐसे चेक करें अपना नाम

राष्ट्रीय हेल्थ एजेंसी ने हेल्पलाइन नंबर और एक वेबसाइट को लॉन्च किया है. इसके जरिये यह जांचा जा सकता है कि लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट में नाम शामिल है कि नहीं. mera.pmjay.gov.in पर अपना नाम जांच सकते है या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

नरेंद्र मोदी Ranchi Narendra Modi Ayushman Bharat झारखंड
      
Advertisment