Ayodhya Verdict: संघ के लिए शुभ रहा नया भवन, मोहन भागवत ने यहीं किया संबोधन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दिल्ली में झंडेवालान स्थित केशव कुंज में 12 मंजिला भवन के निमार्णाधीन होने के नाते उदासीन आश्रम में अस्थायी कार्यालय बना रखा है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दिल्ली में झंडेवालान स्थित केशव कुंज में 12 मंजिला भवन के निमार्णाधीन होने के नाते उदासीन आश्रम में अस्थायी कार्यालय बना रखा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Ayodhya Verdict: संघ के लिए शुभ रहा नया भवन, मोहन भागवत ने यहीं किया संबोधन

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दिल्ली में झंडेवालान स्थित केशव कुंज में 12 मंजिला भवन के निमार्णाधीन होने के नाते उदासीन आश्रम में अस्थायी कार्यालय बना रखा है. मगर, अयोध्या पर शनिवार को जब फैसला आया तो संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पुराने स्थान पर बन रहे भवन से ही देश को संबोधित करने का फैसला किया.

Advertisment

संघ से जुड़े एक पदाधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "संगठन के लिए नया भवन शुभ साबित हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने जहां चार सौ साल पुराना विवाद निपटा दिया, वहीं दशकों तक चले संघ परिवार के आंदोलन का परिणाम भी इसी भवन के बनने के दौरान आया है. ऐसे में जब अयोध्या पर आए फैसले को लेकर देश को संबोधित करने का अभूतपूर्व मौका आए तो फिर संघ प्रमुख के लिए नए भवन को चुनने से बेहतर और क्या हो सकता है."

सूत्रों का यह भी कहना है कि दिल्ली में झंडेवालान स्थित केशव कुंज के पते से हमेशा संघ की पहचान होती रही है. ऐसे में इसी जगह निमार्णाधीन भवन में ही प्रेस कांफ्रें स करने का निर्णय हुआ. संघ प्रमुख सरसंघचालक ने इस भवन की आधारशिला नवंबर, 2016 में रखी थी. नया भवन 3.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में बन रहा है.

इसमें कुल तीन टॉवर का ढांचा खड़ा हो गया है. पहला टॉवर 12 तल का है. संघ के इस दिल्ली वाले मुख्यालय में गाड़ियों की पार्किंग के लिए काफी जगह होगी. भवन बनने के बाद संघ व उससे जुड़े तीन दर्जन से अधिक सहयोगी संगठनों के कार्य यहीं से संचालित होंगे. दरअसल, पुराना कार्यालय जर्जर हो चुका था, जगह की भी कमी पड़ रही थी.

इसके बाद संघ ने कार्यकर्ताओं से चंदे के जरिए इस भवन को बनाने की तैयारी की. भवन का पूरा ढांचा फिलहाल खड़ा हो चुका है. मगर, अगले साल तक इसका पूरा निर्माण हो पाएगा. झंडेलावन के केशव कुंज स्थित इस मुख्यालय के बनने तक संघ कुछ दूरी पर स्थित उदासीन आश्रम को अस्थायी मुख्यालय बनाए हुए हैं। संघ के ज्यादातर पदाधिकारी यहीं रहते हैं.

Source : आईएएनएस

Mohan Bhagwat RSS Ayodhya Verdict AyodhyaVerdict
      
Advertisment